रुड़की।
रुड़की शहर में पिछले ढाई महीने से लगातार उत्तरांखंड पंजाबी कल्याण महासभा एवं रुड़की विकास मंच के सौजन्य से वैक्सीनेशन का कार्य जोर-शोर से चलाया जा रहा है। पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं रुड़की विकास मंच के संयोजक संजय अरोड़ा ने कहा कि करोना महामारी ने संपूर्ण विश्व में हाहाकार मचाया हुआ हैं। कोरोना से रोजाना विश्व में हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में न जाने कितने लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने उन सभी को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। साथ ही कहा कि कोरोना महामारी से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही हैं। उन्होंने रुड़की शहर के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वेक्सीनेशन कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी वैक्सीनेशन के कार्य कराए गये, उन स्कूलों, संस्थाओं एवं सामाजिक स्थानों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया। जहां लगभग 9000 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इस कार्ये में सैंकड़ों की संख्या में उन्हें जनसहयोग मिला। सोमवार को साकेत स्थित हरमिलाप धर्मशाला में पंजाबी कल्याण महासभा उत्तराखंड के अध्यक्ष संजय अरोड़ा द्वारा महासभा की रुड़की नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। साथ ही उनके निर्देशानुसार रुड़की विकास मंच प्रभारी श्रीमती पारुल भाटिया द्वारा रुड़की विकास मंच की रुड़की नगर कार्यकारिणी एवं रुड़की नगर महिला कार्यकारिणी का भी विस्तार किया गया। इस दौरान पंजाबी कल्याण महासभा रुड़की नगर के प्रभारी दलीप वधावन व नगर अध्यक्ष नवीन अरोड़ा की कार्यकारिणी में कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, अश्वनी भारद्वाज, संजय छाबड़ा, किशन गोपाल आहूजा, उपाध्यक्ष संजय ढींगरा, राजू अरोड़ा, अजय भाटिया, प्रेम सरीन, बृजेश सचदेवा, राजेश मल्होत्रा, संजय अहूजा, महामंत्री गिरधारी लाल अरोड़ा, ऋषि राज, सरदार बंटी, भारत भूषण मेंदीरत्ता, मंत्री अमित मेंदीरत्ता, बृजेश तनेजा, ओम वाधवा, अमित मेंदीरत्ता (सोनू), अमित सखूजा, सरदार राजू सिंह, विशाल कथूरिया को जगह मिली। वहीं रुड़की विकास मंच की प्रभारी श्रीमती पारुल भाटिया द्वारा रुड़की नगर कार्यकरिणी में अध्यक्ष पुलकित रोड़, उपाध्यक्ष जितेंद्र तोमर, बंटी चौधरी, रवि अग्रवाल, पप्पू, अमन सचदेवा, नवीन अरोड़ा, चंचल चौधरी, सचिन तनेजा, महामंत्री प्रमोद चौधरी, संजय चौधरी, शानीद सिद्दकी, सुनील शर्मा, अर्पिता चौधरी, नरेंद्र त्यागी, गुड्डू चौधरी, अमन राणा, मंत्री सचिन चौधरी, गालिब, शुभम धीमान, रोशन नेगी, वेदपाल चौधरी, प्रचार मंत्री आशीष कुकरेती, बिलाल अहमद, संगठन मंत्री अनूप सैनी, प्रेम सैनी, सदस्य सोनू सैनी, विशाल मेहता, सागर अग्रवाल, कुलदीप सैनी, अनुराग त्यागी, सुमित सक्सेना, विशाल यादव, आंचल त्यागी, अभिषेक सैनी, लवण चौधरी, संरक्षक राकेश चौधरी, तिलक पिपलानी, मुकेश शर्मा, विपिन ठकराल, गोपाल कृष्ण अहूजा, किशन माटा को शामिल किया गया। इसके अलावा रुड़की विकास मंच की महिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्रीमती रीना अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती ममता राणा, महामंत्री श्रीमती सीमा शर्मा एडवोकेट, श्रीमती दीप्ति त्यागी एडवोकेट, मंत्री श्रीमती सुनीता कक्कड़, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, सगठन मंत्री श्रीमती गीता मलिक, श्रीमती सोनम कुल्लर, मीडिया प्रभारी श्रीमती चंदा चौधरी, सदस्य श्रीमती अर्चना, श्रीमती इंदू पाहुजा, श्रीमती मीनू गुप्ता को शामिल किया गया। इस अवसर पर रुड़की विकास मंच की प्रभारी श्रीमती पारुल भाटिया ने लोगों से अपील की कि रुड़की नगर में लगभग सभी स्थानों पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भीख मंगवाई जा रही है। यह कार्य बंद होना चाहिए। रुड़की विकास मंच प्रशासन से इन बच्चों के विषय में वार्ता करेगा और जल्द से जल्द शहर से भीख मांगने वाले इन बच्चों के लिए कोई व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि अक्सर कुछ गिरोह बच्चों से भीख मंगवाने का कार्य करते हैं और उनसे पैसा इकट्ठा करवाते हैं। इसमें जगह जगह से बच्चों को भी भीख मांगने के लिए लाया जाता है। यदि इस कार्य की हम पहल करें, तो बच्चों को भीख में पैसे ना मिलने से उन बच्चों के भविष्य को संवारने का प्रयास किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नत्थू लाल मेहंदीरता व संचालन संजय अरोड़ा द्वारा किया गया। इस मौके पर रमेश ओबरॉय, एडवोकेट सुधीर शर्मा, राकेश चौधरी, विपिन ठकराल, जिला युवा अध्यक्ष सचिन तनेजा, नगर युवा अध्यक्ष यमन सचदेवा, जगदेव सिंह सेखों, नीरज पांधी, अजय भाटिया, किशन माटा, भारत भूषण मेंदीरत्ता, तिलक पिपलानी, संजय छावड़ा, अश्वनी छावड़ा ने कार्यक्रम को सम्बोध्ति किया। कार्यक्रम के अंत में सभागार में उपस्थित सभी लोगों द्वारा कोरोना महामारी के कारण जान गवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share