रुड़की।
देश में अगस्त क्रांति दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया और बापू को याद किया गया। इस सम्बन्ध में ग्राम ढण्डेरा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी सदस्य उदय सिंह पुण्डीर ने अपने आवास पर झंडा फहराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को आजादी दिलाने के लिए तमाम छोटे-बड़े आन्दोलन किये गये। अंग्रेजी सत्ता को भारत की जमीन से उखाड़ फेंकने के लिए महात्मा गांधी के नेतृत्व में अन्तिम लड़ाई लड़ी गई थी। उसे अगस्त क्रांति के नाम से जाना जाता हैं। इस लड़ाई में गांधी जी ने ‘करो या मरो’ का नारा देकर अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए युवाओं का आहवान किया था। यही वजह है कि इससे भारत छोड़ो आन्दोलन या क्विट इण्डिया मूमेंट भी कहते हैं। इसकी शुरूआत 9 अगस्त 1942 को हुई थी। हमें बापू के बलिदान को याद रखना चाहिए। इस मौके पर किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अनिल पुण्डीर, यूएस पुण्डीर, देवेश शर्मा, हर्ष राणा, एन पुण्डीर, सत्यवीर, राजबीर सिंह, विक्रम, सलमान, जाहिद आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share