रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के 24 घंटे पहले ही उमेश कुमार के द्वारा हरिद्वार जिले की 11 विधानसभाओ को जोड़ते हुए एक विशाल रोड शो निकाला गया, जिसकी शुरुआत उन्होंने रुड़की गंगनहर स्थित आवास से पूजा अर्चना के बाद की। इस दौरान उनके समर्थकों के द्वारा रोड शो की शुरुआत होने से पहले जमकर आतिशबाजी भी की गई। बाद में उमेश कुमार के द्वारा इस रोड शो को अपने रुड़की आवास से शुरू करते हुए मंगलौर, नारसन होते हुए लखनोता चौराहा और उसके बाद इकबालपुर, खाताखेड़ी होते हुए भगवानपुर, पिरान कलियर, ज्वालापुर, हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, लक्सर विधानसभा और उसके बाद खानपुर विधानसभा में इस रोड शो का समापन किया गया। उमेश कुमार के इस रोड शो में भारी जनसेलाब सड़कों पर उमड पड़ा, तो वहीं उमेश कुमार का प्रत्येक विधानसभा में स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, तो वहीं उमेश के समर्थकों के द्वारा भी जगह-जगह भव्य स्वागत फूलमाला और फूलों की बारिश से किया गया। प्रचार के 24 घंटे पहले उमेश कुमार के द्वारा रुड़की मंगलौर, झबरेड़ा, भगवानपुर, पिरान कलियर, हरिद्वार ग्रामीण, रानीपुर, हरिद्वार लक्सर और खानपुर विधानसभा में रोड शो निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उमेश कुमार का काफिला जैसे-जैसे इन विधानसभाओ की ओर बढ़ा, वैसे ही उमेश कुमार का गर्मजोशी के साथ में स्वागत किसानों और स्थानीय लोगों के द्वारा किया जाता रहा, उमेश कुमार के इस काफिले में सैकड़ो वाहन मौजूद रहे, तो वही भारी तादाद में उनके समर्थक मौजूद रहे।
कुल मिलाकर उमेश कुमार ने प्रचार के 24 घंटे पहले जिस प्रकार रोड़ शो निकालकर क्षेत्र की जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की ओर शक्ति प्रदर्शन किया, उससे कांग्रेस समेत अन्य दलों के प्रत्याशियो में हड़कंप मचा हुआ है। जगह-जगह लोग उमेश कुमार के स्वागत में खड़े नजर आए, तो वहीं क्षेत्रीय जनता का प्यार उमेश के लिए जिस तरह से उमड़ा, उससे कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियो की नींद हराम हो चली है। फिलहाल राजनीतिक परिणाम जो भी आए, लेकिन प्रचार प्रसार में उमेश कुमार ने कॉन्ग्रेस, बसपा के प्रत्याशियो को कड़ी टक्कर दे रखी है। उनकी सीधी फाइट भाजपा से मानी जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share