कलियर।
पश्चिम बंगाल से सांसद तथा गृह व ऊर्जा मंत्रालय संसदीय समिति की सदस्य श्रीमती साजिदा सुल्तान अहमद ने कहा कि सूफी संतों की दरगाहें भारतवर्ष की एकता व गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक है। जहाँ हर धर्म के लोगों को मानवता का संदेश मिलता है।
पिरान कलियर दरगाह में हाजरी व चादर पेश करने के बाद कहा कि हमारी मिली जुली संस्कृति ही पूरे विश्व में सबसे श्रेष्ठ व अनोखी है। उन्होंने कहा कि देवभूमि के सभी धाम और दरगाहें आध्यत्मिक, शांति व सहिष्णुता के प्रतीक है। सांसद साजिदा सुल्तान ने कहा कि पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए उत्तराखंड सरकार को रुप से संसदीय समिति की ओर से लिखेंगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल के साथ साथ पर्यटन स्थल के रुप में भी पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र की उन्नति होनी चाहिए जिसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी जन प्रतिनिधियों को कार्य करने चाहिये। दरगाह हाजरी के उपरांत सांसद साजिदा अहमद मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन की माता के निधन की संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पहुँची। इस अवसर पर आल इंडिया सर्वधर्म त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष व शायर अफजल मंगलोरी, ओएसडी मो आदिल, शाहजहां सुल्तान, दरगाह सुपरवाइजर राव सिकन्दर, सैयद इंतेखाब अली, नवमी साबरी, राव शारिक व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने सांसद साजिदा अहमद का स्वागत किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share