रुड़की।  ( बबलू सैनी ) राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिझौली में विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस मौके पर वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण मित्र अशोक पाल सिंह ने कहा कि 1970 से अमेरिका पर्यावरण संरक्षण अभियान चला रहा हैं। पृथ्वी दिवस एवं वृक्षा दिवस के रुप में इसे मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम 1 वृक्ष जरूर लगाना चाहिए तथा गर्मी में अपनी छत पर प्यासे पक्षियों के लिए एक बर्तन में पानी रखना चाहिए।

साथ ही हम सभी को वृक्षों की सुरक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज नैथानी ने कहा कि हमें शिक्षक अशोक पाल सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए। वह स्वयं के खर्च से वृक्ष लगाओ अभियान पिछले लंबे समय से चलाते आ रहे हैं और इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये, वह कम हैं। उन्होंने कहा कि जब अधिक पेड़ लगेंगे, तो पर्यावरण भी शुद्ध होगा और बीमारियां फैलने का भी खतरा नहीं होगा। इस मौके पर डॉ. कमल कांत बरवा, इसराना, जितिन शर्मा, अतुल, अमन, नावेद, साक्षी, नूर बानो, आर्यन, मान सिंह, रोहिनी, निकिता, नर्सरी निदेशक शौकीन अंसारी, अजरूद्दीन अहमद आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share