रुड़की। ( बबलू सैनी ) अल्ट्राट्रेक सीमेंट कंपनी एक ओर जहां गुणवत्ता वाले सीमेंट का उत्पादन कर रही हैं। वहीं समाजसेवा में भी अपना अहम योगदान दे रही हैं। इसी कड़ी में आज अल्ट्राट्रेक सीमेंट कंपनी के यूनिट हैड दिनेश खत्री शाम के समय इकबालपुर में स्थित फाटक वाली जामा मस्जिद में पहंुचे और रोजेदारों को इफ्तारी कराई। वह यहां समाजसेवी मो. आदिल फरीदी के आहवान पर पहंुचे थे। यहां पहंुचने पर मुस्लिम समाज के सभी सम्मानित लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही उन्होंने सभी रोजेदारों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी तथा उनकी रोजा इफ्तारी कराई। इस दौरान सभी लोगों ने यूनिट हैड व उनकी टीम की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर बोलते हुए समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने कहा कि सीमेंट कंपनी के एमडी द्वारा यहां आकर रोजा इफ्तारी कराना बड़े पुण्य का कार्य हैं। उन्हांेने हिन्दू- मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की। रोजा इफ्तारी कराने से बड़ा सबाब मिलता हैं रमजान बरकत का महीना हैं। रोजा सब्र का और सब्र के बदले जन्नत मिलती हैं। उन्होंने कहा कि अन्य संस्थाओं को भी अल्ट्राट्रेक सीमेंट कंपनी के यूनिट हैड दिनेश खत्री से सीख लेने की जरूरत हैं। आज जो लोग नफरत की राजनीति करते हैं, वह भी अपने को बदलें और हर धर्म का सम्मान करें। इस मौके पर कंपनी की ओर से लीगल एडवाईजर केपी बिजल्वाण, उमेश पांडे, अविनाश गुप्ता के साथ ही ग्रामीण एड. फरमान त्यागी, मो. अरशद, मो. शहनवाज, कालू, मो. राशिद, लियाकत कुरैशी, मो. इतंजार, मो. जावेद, भूरा, प्रवेज, मुकीम, जुनैद, मेहताब, इस्लाम व कारी नौमान आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share