रुड़की। ( बबलू सैनी ) ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट द्वारा विगत दिवस परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मिलकर उन्हें अवगत कराया कि पिछले दो वर्षों से वह लगातार शिकायत करते आ रहे हैं कि अवैध रुप से संचालित हो रहे जुगाड़ वाहन न तो सरकार को टैक्स देते हैं और न ही उन्हें सड़क पर चलने का परमिट हैं। न ही इनके पास कोई कागजात हैं। इसके बावजूद वह लगातार माल का लदान और ढुलान करते हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना जनहित में हैं। लेकिन पिछले दो वर्ष के कार्यकाल में इस ओर एआरटीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर मंत्री द्वारा बैठक में बुलाये गये सम्बन्धित एआरटीओ से पूछा गया, तो वह इसका कोई जवाब नहीं दे पाये। इस मंत्री द्वारा तत्काल ऐसे वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया गया। जिसका असर यहां रुड़की में देखने को मिला। बृहस्पतिवार को परिवहन व यातायात पुलिस विभाग द्वारा रुड़की व भगवानपुर में संयुक्त अभियान चलाया गया। एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि जांच के दौरान कुछ जुगाड़ वाहनों में माल भरा हुआ था। यह मांगने पर कोई कागजात नहीं दिखा पाये। इसलिए 14 जुगाड़ वाहनों के चालान किये गये तथा कुछ को सीज कर दिया। एआरटीओ की इस कार्रवाई से जुगाड़ वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा। दरअसल आदेश सैनी सम्राट का कहना था कि इन जुगाड़ वाहनों से सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता हैं और इनके चलने से ट्रांसपोर्ट का कारोबार भी प्रभावित हो रहा था। वहीं आदेश सैनी सम्राट ने एआरटीओ के द्वारा की गई इस कार्यवाही की मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार जुगाड़ वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हो, ताकि कोई भी अवैध वाहन सड़क पर न चल सके। टीम में टाआई अखिलेश कुमार, सुपरवाईजर राकेश थपलियाल, प्रवर्तन चालक अश्वनी चौहान, प्रवर्तन सुपरवाईजर अमित, सिपाही लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share