रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आईआईटी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 175वें गौरवपूर्ण वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में एक स्पोर्ट मीट 2022 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटप प्रो. प्रविन्द्र कुमार देशवाल विभागाध्यक्ष बायोटेक इंजीनियरिंग विभाग द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि जीवन में खेलों का बेहद महत्वपूर्ण स्थान हैं। सभी को अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। क्लब के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह ने कहा कि खेलों के आयोजन से भाईचारा बढ़ता हैं। इस स्पोर्ट्स मीट में निम्न खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें वालीबॉल क्रिकेट, बास्केट बाल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, स्पोर्ट मीट में रिटायर्ड एवं वर्तमान संकाय सदस्य तथा कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन मानपाल शर्मा ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि सभी खिलाड़ी खेल की भावना से खेले। इस मौके पर प्रो. एमएल शर्मा, प्रो. एससी गुप्ता, महावीर सिंह, सहायक कुल सचिव प्रदीप सिंह, एसएन गोयल, रवि मोहन, सीताराम शर्मा, विजयपाल सिंह, राजीव हुड्डा, अनिल शर्मा, हेमंत शर्मा, सेठपाल सिंह, मुकेश, शादाब समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share