Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / एसडीएम के आदेश पर कलियर थानाध्यक्ष ने दरगाह में फर्जी खादिमों की शुरू की जांच

एसडीएम के आदेश पर कलियर थानाध्यक्ष ने दरगाह में फर्जी खादिमों की शुरू की जांच

कलियर।  ( मुजम्मिल सिद्दकी ) दरगाह में अवैध उगाही व जायरीनों से अभद्रता करने वाले फर्जी खादिमों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी रुडकी ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले जांच शुरू कर दी है। कलियर निवासी शहजाद और गुलशाद ने उपजिलाधिकारी रुडकी विजयनाथ शुक्ला को शिकायत कर बताया था कि दरगाह साबिर पाक में मजार शरीफ के अन्दर कुछ युवक फर्जी खादिम बनकर आने वाले जायरीनो से अवैध उगाही कर रहे हैं और जायरीनों के मना करने पर उनके साथ अभद्रता, मारपीट कर धक्का मुक्की कर बाहर निकाल देते हैं। इस कार्य मे उनके साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पीआरडी के जवान भी मिले हुए है। उपजिलाधिकारी ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर इमरान, मुन्ना, फरीद, आफताब, मुराद, शादाब, अमजद, अरशी, आलीशान, हुरमत और फजीला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share