रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) भारत विकास परिषद/अविरल गंगा शाखा रुड़की द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की में भारत को जानो प्रतियोगिता का दूसरा चरण जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों की टीमों के मध्य मौखिक ऑडियो विजुअल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालयों के मध्य हुई, लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित प्रत्येक टीम के मध्य हुई। इस प्रतियोगिता में केवी-1, केवी-2, वासुदेव मैथिल, सावित्री सक्सेना और आनंद स्वरूप आर्य विद्यालय रुड़की के विद्यार्थियों  की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम से हुई। मुख्य अतिथि के रुप में बीवीपी के क्षेत्रीय संपर्क सचिव डॉ. रजत अग्रवाल मौजूद रहे। अध्यक्ष नीरज मित्तल, सचिव प्रीति, कोषाध्यक्ष दीपक, मुख्य संरक्षक डॉ. सत्येंद्र मित्तल, प्रदीप वधावन, नवनीत, पियूष गर्ग, अनिल, सुभाष जैन, पंकज गर्ग, भारत आहूजा, दिनेश एमएमसैनी, वर्णित, डॉ. संगीता, सुगंध जैन, अनुपमा मित्तल, रीति वर्मा, ममता, मधु जैन, सीमा, दीपाली, निशा आदि के साथ ही विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रगान एवं विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक व सर्टिफिकेट और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा सर्टिफिकेट्स प्रदान किए गए। तत्पश्चात् कार्यक्रम का समापन सचिव प्रीति अग्रवाल द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के द्वारा किया गया। सीनियर वर्ग में आनंद स्वरूप आर्य की पूर्वी शर्मा (जीए) और अंशिका लोहान (जीए) की छात्रा प्रथम रही। जूनियर वर्ग में केवी-1 की श्रेया शर्मा(जीए) और अवनी सैनी (जीबी) की छात्रा प्रथम रही। यह दोनों टीम प्रांतीय स्तर पर (अक्टूबर) में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share