रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) आरएसएस विचारक और जनसंघ के नेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 106वीं जयंती पूर्वावली शक्ति केंद्र पर ‘अंत्योदय दिवस’ के रुप में मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा के पॉलिसी रिसर्च विभाग के प्रदेश सह संयोजक डॉक्टर अनिल शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
उन्होंने कहा कि कहा कि दीनदयाल उपाध्याय का जीवन राष्ट्रीयता, त्याग, सेवा व समर्पण की अद्वितीय मिसाल है। मोदी सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़कर उनके एकात्म मानववाद व अंत्योदय के सिद्धांतों को जमीन पर चरितार्थ कर रही है। उनका तपस्वी जीवन व आदर्श सदैव देश का पथप्रदर्शन करते रहेंगे। अपने राष्ट्रवादी चिंतन व सर्वसमावेशी विचार-दर्शन से उन्होंने पूरे विश्व को मानवता की सेवा और समस्याओं के समाधान का मार्ग दिखाया। बूथ अध्यक्ष ठाकुर मोहित ने कहा की प्रधानमंत्री के अंत्योदय के लक्ष्य के आधार पर नये भारत के संकल्प का ही परिणाम है कि गांव, गरीब एवं किसान के जीवन में निरंतर बदलाव आ रहा है तथा देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर शक्ति केंद संयोजक विजय मेहता, मंडल मंत्री सुमित अग्रवाल, शिक्षक नेता प्रदीप त्यागी, संदीप कुमार, विकास प्रजापति, कपिल गौतम आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share