रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केवि-2 रुड़की के वार्षिक पैनल इंस्पेक्शन में देहरादून संभाग की सहायक आयुक्त डाॅ. सुकृति रेवानी के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालय के प्राचार्य, उप-प्रधानाचार्य एवं हैड मास्टरगण ने आज विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं विभागों का अवलोेकन किया।
केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के केंद्रीय विद्यालय बीएचईएल हरिद्वार के प्राचार्य राजेश कुमार, केंद्रीय विद्यालय ऋषिकेश की प्राचार्य श्रीमति सुधा गुप्ता, केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन के प्राचार्य अजीत सिंह, केंद्रीय विद्यालय हाथीबडकला क्रमांक-1 की उप-प्रधानाचार्य श्रीमति संगीता खुराना आज सहायक आयुक्त डाॅ. सुकृति रेवानी के नेतृत्व में भौतिक रुप से विद्यालय पहंुचे, जबकि केंद्रीय विद्यालय धारचूला के प्राचार्य सुरेश कुमार एवं केंद्रीय विद्यालय आईआईपी देहरादून के प्रधानाध्यापक मेहरबान सिंह रावत ने विद्यालय का वर्चुअल निरीक्षण किया।
स्काडट गाइड द्वारा कलर पार्टी के बाद प्रार्थना सभा में बच्चों ने उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एफएलएन कार्यक्रम के अंतर्गत रोचक तरीके से गणितीय अंकों तथा वर्णमाला के शब्दों को एक लघु एकांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा मास पीटी, योगाभ्यास, सामुदायकि गीत, क्विज आदि प्रस्तुत किये। बच्चों के प्रदर्शन से अधिकारी गदगद नजर आये एवं श्रीमति रेवानी ने भूरी-भूरी प्रशंसा करने के साथ-साथ उच्च स्तर को बनाये रखने एवं और भी अच्छा करने का आहवान किया। प्रार्थना सभा के बाद प्राथमिक एवं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षण का अवलोकन किया तथा बच्चों के साथ सीधा संवाद भी स्थापित किया। अपने निष्कर्ष के रुप में शिक्षकों के साथ एक संगोष्ठी में निरीक्षण दल के सभी सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त की तथा इस बात पर हर्ष जताया कि विद्यालय बेहतर ढंग से कार्य कर रहा हैं। साथ ही विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने सभी का आभार जताते हुए निरीक्षण दल को आश्वस्त किया कि आगामी वर्ष में भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहेगा। इससे पूर्व प्रार्थना सभा में उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मेधावी छात्र-छात्राओं को स्काॅलरशिप के डमी चैक भी दिलवाये। विद्यालय निरीक्षण की व्यवस्थाओं में मुख्य रुप से श्रीमति प्रियंका सिंघल, अचला गर्ग, विनीता सिंह, संगीता पंवार, शाल्वी गुप्ता, सविता वर्मा, नितिन भटनागर, घनश्याम बादल, हरीश चन्द्र भट्ट, दीपक शर्मा एवं पुरूषोत्तम शर्मा आदि सहित समस्त शिक्षिक-शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने उल्लेखनीय योगदान दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share