रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजेन्द्र नगर-सुभाषनगर के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे शिकायती पत्र में अवगत कराया कि असामाजिक तत्वों द्वारा काॅलोनी राजेन्द्र नगर-सुभाष नगर रुड़की में सड़क के रास्ते का फर्जी बैनामा कराकर सड़क का रास्ता अवरूद्ध कर दिया गया हैं। काॅलानी के लोगों ने बताया कि विगत 45 वर्षों से वह यहां रहते आ रहे हैं। इन काॅलोनियों में पानी निकासी की समस्या विकराल बनी हुई हैं। मौहल्ला राजेन्द्र नगर-सुभाष नगर गली नं0 7 से लेकर 10 के उपर से एक हाईटेंशन (44 हजार) लाईन गुजर रही हैं। इसी हाईटेंशन लाईन के नीचे इन गलियों में 7 से 10 तक पक्की सड़क हैं। समय-समय पर इस सड़क के रास्ते को विभिन्न अधिकारियों/जनप्रतिनिधियों/एजेंसियों द्वारा बनाया/ठीक कराया गया। जिसमें रुड़की मंडी समिति द्वारा अपने अस्तित्व में आने के बाद गली नं. 7 से 10 तक इसी रास्ते पर मिट्टी भराव कराया गया, वर्ष 1998/1999 में तत्कालीन सांसद हरपाल साथी द्वारा इसी रास्ते पर (गली 7 से 10 तक) खडंजा सड़क का निर्माण कराया गया, पानी निकासी हेतू इसी सड़क किनारे तत्कालीन एसडीएम एचसी कांडपाल द्वारा नाले का निर्माण वर्ष 2009-2010 में कराया गया था। कुंभ वर्ष 2010 के बजट से तत्कालीन विधायक सुरेश चन्द्र जैन द्वारा व वर्तमान विधायक फुरकान अहमद एवं लोनिवि द्वारा समय-समय पर रास्ते पर सीसी सड़क का निर्माण कराया गया। परन्तु कुछ समय से अरविंद गौतम नामक व्यक्ति जो अपने को अधिवक्ता बताता हैं, ने फर्जीवाडा कर गली नं. 7 और 8 को जोड़ने वाली सड़क पर हाईटेंशन लाईन के नीचे सड़क का बैनामा करा लिया ऐसा बताता हैं। सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को धमकाता हैं तथा रास्ते में अवरूद्ध पैदा करता हैं। साथ ही धमकी भी दे रहा है कि सड़क पर हाईटेंशन लाईन के नीचे वह मकान बनायेगा। काॅलोनी के लोगों ने सीएम से मांग की कि उचित अधिकारी द्वारा मौका मुआयना कराये और उचित जांच की जाये तथा उचित कार्यवाही करते हुए नीलम पत्नि अरविंद गौतम के फर्जी बैनामे को निरस्त किया जाये। वर्षो पुरानी सड़क, जो हाईटेंशन लाईन के नीचे हैं, का अब कराया गया बैनामा फर्जी हो सकता हैं। इस गली 7 से 10 को जोड़ने वाली सड़क पर नया सीसी कार्य व सुगम आवाजाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने इस संबंध में मुख्य नगर आयुक्त विजयनाथ शुक्ल को भी एक ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की। काॅलोनी के लोगों ने इसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव उत्तराखण्ड, जिलाधिकारी हरिद्वार, ज्वाईंट मजिस्ट्रट रुड़की को भी सौंपी हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share