रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य व “शैलेश मटियानी पुरस्कार” से पुरस्कृत अशोक कुमार रतूड़ी का सेवानिवृत्त होने से एक दिन पूर्व विदाई समारोह स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों, संस्थागत प्रबंधक कमेटियों के प्रधानाचार्य, शुभचिंतकों, अतिथियों व पत्रकार गणों ने सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विदाई समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार द्वारा किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा एक अच्छे शिक्षक और प्रधानाचार्य के रुप में बेहतर सेवाएं दी और कॉलेज की कमान ईमानदारी से संभाली। कहा कि उनका शिक्षक और प्रधानाचार्य के रुप में उनका कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा। उन्होंने हमेशा छात्रों के संवर्द्धन ओर उनके उन्नयन के लिए बेहतर प्रयास किये। वह अगस्त 2011 को विद्यालय में शिक्षक के रूप में आये थे। उनका कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा। वहीं पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश ने प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी को सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी, साथ ही छात्र कार्यकाल में व्यतीत किये लह्मो का स्मरण किया। उन्होंने प्रधानाचार्य के कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस दौरान प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी को पुष्पगुच्छ व शॉल ओढ़ाकर तथा उपहार देकर उनका स्वागत किया

प्रधानाचार्य अशोक कुमार रतूड़ी को सेवानिवृत्त होने पर बधाई देते अतिथिगण

गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी संजीव जोशी, डायट प्रवक्ता, पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र सैनी छाँगामजरी, प्रबंधक विनोद कुमार अग्रवाल, उप प्रधानाचार्य अशोक शर्मा आर्य, शिक्षक ऋषिपाल सैनी, प्रधानाचार्य एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व प्रधानाचार्य विजय कुमार, मंत्री दीपक, प्रधानाचार्य संजय गर्ग, उस्मान प्रधान, अनुराग गोयल कोषाध्यक्ष, सुनील राठी प्रबंधक, क्लर्क मांगेराम उर्फ नीटू, यश गोस्वामी, जतिन त्यागी, सुखबीर सिंह, आरती, मनीषा, दिविता, पूनम, ममता, अलका, आराधना बिस्ट, सुशील पवन, सुनील बंसल, आलोक आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share