रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) सरस्वती विद्या मदिर इंटर कॉलेज बाबा लाल दास रोड़ सहारनपुर (यूपी) कक्षा-8 के छात्र ने नैनीताल विद्या भारत अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान झांसी के 33वें राष्ट्रीय खेलकूद कुश्ती प्रतियोगिता मंे अण्डर-17 वर्ग में गोल्ड मैडल व झांसी (उत्तर प्रदेश) कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता के साथ ही जनपद का नाम रोशन कर दिया। आदित्य सैनी मीरपुर उत्तराखण्ड के स्थाई निवासी हैं और जयंती प्रसाद सैनी के पुत्र हैं। जैसे ही यह सूचना गांव में पहंुची, तो चारों और खुशी छा गई। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने मेधावी छात्र आदित्य सैनी की हौंसलाफजाई करते हुए कहा कि अन्य छात्रों को भी आदित्य सैनी से सीख लेनी चाहिए। कड़ी मेहनत के बल पर उच्च मुकाम हासिल किया जा सकता हैं। वहीं छात्र आदित्य सैनी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही गुरूजनों को दिया और कहा कि वह आगे चलकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। साथ ही कहा कि कुश्ती के सभी गुर सीखकर आगे बढ़ेंगे। वहीं छात्र के माता-पिता को चारों ओर से शुभकामनाएं संदेश पहंुच रहे हैं और लोग उनके आवास पर पहंुचकर भी छात्र को बधाई देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। बाद में मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई। माता-पिता ने कहा कि उन्हें आदित्य सैनी पर गर्व हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share