रुड़की।  ( बबलू सैनी ) रामनगर निवासी पीड़िता परमजीत कौर ने गंगनहर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर गम्भीर आरोप लगाये और कहा कि पुलिस ने मेरे पति का लापरवाही के चलते लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया और मुझे सूचित करना तक गंवारा नहीं समझा। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर मामले की जांच कर लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
पीड़िता परमजीत कौर पत्नि हरीश चांदना निवासी म.नं. 54, गली नं.-1 रामनगर ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को रात्रि के समय 20 अक्टूबर को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति काफी समय से मानसिक अवसाद से पीड़ित हैं तथा वह आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रुप में अपने परिवार की गुजर-बसर कर रही हैं। दोपहर 2 बजे के करीब उसका पति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी जब नही मिला, तो वह रात्रि के समय कोतवाली पहंुची और पति की गुमशुदगी दर्ज करने के लिए कहा। इस पर पुलिस ने अगले दिन फोटो लेकर आने की बात कही तथा पुलिस तीन दिन तक पति की तलाश करने की बात करती रही। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 26 अक्टूबर को कोतवाली से फोन आया कि इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर रहे हैं और गंगनहर में एक शव मिला हैं, उसकी शिनाख्त कराने के लिए सिविल अस्पताल भेजा। जो शव वहां मिला। वह उसके पति का नहीं था। इस दौरान मोर्चरी में तैनात एक युवक से अपने पति को फोटो दिखाते हुये बात करने लगी, तभी उसने बताया कि यह व्यक्ति से टैªन से कटा और 20 अक्टूबर की देर शाम जीआरपी पुलिस इसका शव मोर्चरी में लाई थी। तीन दिन शव को शिनाख्त के लिए रखा गया और जब शिनाख्त नहीं हुई, तो उसका इमलीरोड़ स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। यह सुनकर महिला के पैरो तले से जमीन खिसक गई। आस पास के लोगों द्वारा उसे संभाला गया। यह सूचना महिला द्वारा अपने परिजनों को दी गई। तो बड़ी संख्या में लोग आवास पर पहंुचे और गंगनहर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया। पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हैं। बाद में परिजनों द्वारा मृतक हरीश चांदना की अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई। पीड़िता का कहना है कि गंगनहर पुलिस ने लापरवाही के कारण पति के मरने की खबर उनसे छिपाई। इसलिए दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक हैं। ताकि भविष्य में किसी अबला नारी के साथ ऐसा अन्याय न हो सके। वहीं क्षेत्रीय पार्षद पंकज सतीजा ने भी इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस की कार्यशैली बेहद निंदनीय हैं। वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए गंगनहर कोतवाली के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो पाये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share