लण्ढौरा। ( आयुष गुप्ता ) भाकियू (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह हरिद्वार जिलाध्यक्ष इकलाख खान के नगला इमरती स्थित आवास पर पहंुचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्या सुनी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हमने किसान आयोग बनाने की मांग की है और किसान आयोग केंद्र सरकार बनायेगी। बताया कि जब हम चीला बाॅर्डर पर थे, तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें बुलाया था। जहां उनके साथ कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा था कि किसान आयोग के गठन को लेकर जो मांगे हैं, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर तीन लोग मिलकर बनाएंगे। लेकिन अभी तक वह आयोग का गठन नहीं कर पाये। इसके गठन से किसानों को फायदा यह होगा कि किसान अपनी फसलों की कीमत खुद तय करेगा। वह सरकार को बतायेगा की उस पर सरकार को किसानों की फसलें व उत्पाद खरीदने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आज क्या चल रहा है। यूरिया तेज हो गया है, डीजल तेज हो गया है। महंगाई बढ़ रही है। किसानों का गन्ना मूल्य बढ़ा सिर्पु दो, पांच, दस रुपये, जिससे कोई लाभ नहीं पहंुचने वाला। उन्हांेने उदहारण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य में 1967 में 76 रुपये कुंतल गेहूं खरीद की थी, तत्कालीन मुख्यमंत्री चैधरी चरण सिंह के राज में। उस समय प्राईमरी टीचर का वेतन 70 हजार रुपये मिलता था। उन्होंने कहा कि भाकियू (भानु) का ऐलान है कि अगर केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द किसान आयोग का गठन नहीं किया, तो यूनियन 2024 में महाभारत करेगा। उन्होंने कहा कि यूनियन हमेशा किसानों के साथ है और किसानों की समस्याओं का निस्तारण हमेशा करती रहेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इकलाख खान, राष्ट्रीय महासचिव नितिन चैधरी, प्रदेश अध्यक्ष युवा परविंदर चैधरी, संगठन सचिव कुर्बान, जिला महासचिव सलमान, मौ. तारीख आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share