रुड़की। ( बबलू सैनी ) 
परमिशन की आड़ में खनन माफिया अपने खनन के गोरखधंधे को बखूबी अंजाम दे रहे है ओर अधिकारी भी अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं, लेकिन जनता की परेशानियां जस की तस बनी हुई है।
ज्ञात रहे कि भगवानपुर क्षेत्र के हकीमपुर तुर्रा गांव के निकट पेट्रोल पंप के पास खनन माफिया द्वारा मिट्टी का भराव करने के लिए प्रशासन से अनुमति ली हुई है, लेकिन यह अनुमति मात्र दिखावे के लिए ली हुई है, जिसकी आड में उक्त माफिया द्वारा रात दिन खनन से भरे डंपर चलाए जा रहे हैं, जबकि अनुमति सिर्फ शाम तक होती है, लेकिन यहां खनन के डंपर रात में भी दबाकर चल रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि जितनी अनुमति प्रशासन द्वारा उक्त माफिया को दी हुई है, उससे कहीं ज्यादा घनमीटर मिट्टी माफिया उठा चुका है और अब भी मिट्टी से भरे डंपर सड़क पर दौड़ लगा रहे है। वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने कहा कि खनन के डंपर गुजरने से उनके कच्चे रास्ते गहरे होते जा रहे हैं, जिससे उनके वाहन और उन्हें निकलना भी दूभर हो रहा है। क्योंकि कुछ ही दिनों बाद बरसात शुरू होने वाली है। ऐसे में उन्हें आने जाने में भी भारी दिक्कत होगी। यही नहीं खनन के ओवरलोडेड डंपर गुजरने से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है और खनन माफिया अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर मोटी चांदी काट रहा है। ज्ञात रहे कि एक खनन के डंपर की चपेट में आने से कुछ दिन पूर्व एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी, ना तो खनन माफिया और न ही प्रशासन ने कोई सबक लिया और उनका यह गोरखधंधा बदस्तूर जारी है। इस संबंध ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के साथ ही डीएम हरिद्वार और खनन अधिकारियों से भी शिकायत की गई है, हालांकि इन ओवरलोडिड डंपर चलने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है, लेकिन अधिकारियों की सांठगांठ के चलते खनन माफिया अपने गोरखधंधे को बेरोक-टोक अंजाम दे रहे हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share