रुड़की। ( बबलू सैनी )
रुड़की लोक निर्माण विभाग में चाहे सड़क हो या इंटरलॉकिंग टाइल्स या मेंटेनेंस का कार्य, अक्सर स्थानीय लोगों द्वारा निर्माण सामग्री में धांधली और गुणवत्ताहीन के प्रयोग को लेकर सवाल उठाए जाते है। जहां सीसी सड़कें और इंटरलॉकिंग टाइलों से ठेकेदारों द्वारा घटिया सामग्री का प्रयोग कर सड़क का निर्माण किया जाता है, तो वही अधिकारी भी अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर उनके इस कार्य को सही दर्शाते हुए पूरा भुगतान कर देते हैं। यही कारण है कि अक्सर निर्माण कार्य चंद दिन ही चल पाते हैं और फिर से विभाग उनकी मरम्मत में लग जाता है। आलम यह है कि मिलिट्री चौक से गांव सालियर तक एनएच 58 पर सड़क के दोनों ओर छुटे हुए सड़क का मेंटेनेंस व सुधार का कार्य हो रहा है, जिसके बाद यहां इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जानी है। यहाँ हुए मेंटेनेंस एवं सुधार कार्य में भी ठेकेदार जमकर लापरवाही बरत रहे हैं और विभागीय अधिकारी उसे संरक्षण देते नजर आ रहे है। यहीं नही इंटरलॉकिंग टाइलों में भी जमकर लापरवाही बरती जा रही है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के ऐई
सोनू त्यागी से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि आखिर वह निर्माण कार्यों के बारे में क्या जानते हैं, वह निर्माण कार्यों को सही और गलत कैसे ठहरा सकते हैं? यह कहकर उन्होंने फोन काट दिया, जबकि हकीकत यह है कि यहां सड़क के दोनों ओर सुधार कार्य पहले जीएसबी (53 एमएम का पत्थर) फिर वेस्ट डालकर रोलिंग करानी थी, उसके बाद फिर 43 एमएम के करीब का पत्थर डालकर उस पर वेस्ट डालकर रोलिंग करनी थी, लेकिन यहां सिर्फ एक बार पत्थर और नाममात्र का वेस्ट डाला गया, जबकि रोलिंग भी चंद घंटे के लिये ही हुई। लेकिन इस सबके बावजूद इस सड़क को अच्छे से सेट करने के लिए रोलिंग करना था, जो नही हो पाई। वही इस कार्य के बाद वहां से खोदी गई मिट्टी भी वहीं पर डाल दी गई। इसके बाद अब वहां इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्यों का काम शुरू हो गया है, जो सोलानी नदी के रेत पर लगाई जा रही है। कुछ भी कहो निर्माण कार्यों में सोलानी नदी का रेत किसी भी स्तर से ठीक और उपयोग योग्य नहीं है। बावजूद इसके पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मोटी सांठगांठ के चक्कर में निर्माण कार्यों में मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों ने सीएम पोर्टल तक शिकायत करने की भी बात कही। वही इस संबंध में ईई प्रवीण कुमार ने कहा कि वह निर्माण कार्यों की जांच कराएंगे और यदि लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित ठेकेदार व अधिकारी को भी फटकार लगाई जाएगी। उन्होंने सख्त हिदायत दी हुई है कि निर्माण कार्यों में कोई भी लापरवाही न बरती जाए।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share