रुड़की।  ( बबलू सैनी ) इकबालपुर रोड़ पर स्थित पुहाना के निकट ग्रीनवे मॉडल स्कूल-2 के स्कूल की गाड़ी/बस को दूसरे बस चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण बस में बैठै दो दर्जन से अधिक बच्चे चोटिल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा हैं। इसे लेकर अभिभवाकों में स्कूल संचालक के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के परिजनों ने बताया कि स्कूल प्रबन्धन द्वारा जो बसें लगाई गई हैं, उनके चालक बड़े लापरवाह हैं और क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा हैं। साथ ही बताया कि इस संबंध में कई बार उन्होंने स्कूल में जाकर प्रबन्धन से वार्ता की। लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और जिस बात का डर था, वही घटना हो गई। बच्चों के परिजनों ने बताया कि पुहाना से भगवानपुर रोड़ पर स्थित कौटक हैल्थ केयर के निकट स्कूल की दो बसें आगे पीछे चल रही थी। जैसे ही अगली बस के चालक ने ब्रेक लगाया, तो पीछे की बस का चालक गाड़ी पर कंट्रोल नहीं कर पाया और अगली बस, जो बच्चों से खचाखच भरी हुई थी, में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में नवेदिता सैनी, प्रिंस सैनी, नमन, प्रियांशु, ऋतिक सैनी, अक्षत, सार्थक, अक्षिता समेत दर्जन भर बच्चे चोटिल हो गये। इस दुर्घटना में किसी का हाथ टूट गया, तो किसी के सिर में गम्भीर चोटें आई। बच्चों के परिजनों ने इस घटना का जिम्मेदार स्कूल प्रबन्धन को बताया और कहा कि बसों का संचालन ठीक प्रकार से नहीं हो रहा हैं। वहीं बस चालक इद्रीश भी दुर्घटना में घायल हुआ हैं। लापरवाह चालक और परिचालक रखे गये हैं। इस दुर्घटना में बच्चों की जान भी जा सकती थी। भगवानपुर थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में हैं और यदि परिजनों की ओर से तहरीर आई, तो इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share