रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के केंद्रीय विद्यालयों में कार्यरत रसायन विज्ञान के स्नातकोत्तर शिक्षकों के शिक्षण में निखार लाने के उद्देश्य से आज केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 रुड़की में दो दिवसीय रसायन विज्ञान कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 एवं क्रमांक-2 के प्राचार्य चंद्रशेखर बिष्ट एवं अरविंद कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत करते हुए संभागीय शिक्षकों का स्वागत किया। वहीं मुख्य अतिथि चंद्रशेखर बिष्ट को पौधा भेंट करके उनका हरित स्वागत किया गया। इस कार्यशाला में देहरादून संभाग के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से 40 प्रतिभागी शिक्षक शामिल हो रहे हैं, जबकि उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए रिसोर्स पर्सन (संसाधक) के रुप में सुश्री मनीषा भारद्वाज केंद्रीय विद्यालय ओएलएफ देहरादून, श्रीमती ऋचा मेंहदीरत्ता केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी देहरादून तथा डाॅ. ममशाद अहमद केवि-1 देहरादून आए हुए हैं। कार्यशाला के प्रथम सत्र  में सुश्री मनीषा भारद्वाज ने सीबीएसई प्रश्न पत्र पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में संभागीय शिक्षकों को उपयोगी जानकारी दी। जबकि डाॅ. ममशाद अहमद ने आयनिक संतुलन तथा श्रीमती पारुल चैधरी ने जैविक रुपांतरण के विषय में ज्ञानवर्द्धक सत्र लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share