Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / 250 किलो गौमांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, गोकशी के उपकरण बरामद

250 किलो गौमांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, गोकशी के उपकरण बरामद

भगवानपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र में गौकशी होने वाले स्थानो पर भगवानपुर पुलिस द्वारा टीमे बनाकर देर रात छापामारी की गयी। जिसके परिणाम स्वरुप मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर से शहनवाज पुत्र अखलाख निवासी ग्राम सिरचन्दी, शादाब पुत्र अखलाख निवासी उपरोक्त को रंगे हाथ गौकशी करते हुए मय गौकशी उपकरणो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के कब्जे से 250 किलोग्राम गौमांस मय 01 जीवित गाय तथा एक लकडी का गुटका व 04 छुर्री, 02 कुल्हाडी, एक चापड व एक तराजू मय बाट के साथ बरामद किये गये। गाय को उचित माध्मय से गौशाला भिजवाया गया। अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना भगवानपुर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तगणो को न्यायालय पेश किया जा रहा है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह एक ही परिवार के दो सगे भाई है। पूर्व में भी गौकशी के मुकदमो में जेल जा रखे है। यह भी बताया कि वह गौमांस को फुटकर में उत्तर प्रदेश के गांव में स्पलाई करते है। कुछ दिनो से हमने यह काम बन्द कर दिया था। परन्तु आज ही हमने यह कृत्य किया और पुलिस ने हमे पकड लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट, उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, का0 संजय पुरी, का0 बलविन्दर, का0 देवेन्द्र सिंह, का0 बलदेव व का0 नरेश कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share