रुड़की। ( बबलू सैनी )  महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर आज खाताखेड़ी गांव में वाल्मीकि समाज के लोगों ने मंदिर प्रांगण में ‘शिवलिंग’ की स्थापना की। इस दौरान हवन-पूजन किया गया। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्र जाती व निवर्तमान जिपं सदस्य सपना वाल्मीकि  ने कहा कि  महाशिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इससे पूर्व ग्राम खाताखेड़ी में वाल्मीकि समाज की ओर से मंदिर में भगवान शिव के शिवलिंग की स्थापना की गई और दुग्धाभिषेक व पूजन कर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान उन्होंने भगवान शिव से देश-प्रदेश के कल्याण की प्रार्थना की। इस दौरान समाजसेवी सुखमेन्द्र खैरवाल व एनएचआरसी के डिप्टी कन्वीनर मो. आदिल फरीदी ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर संयोजक सावन, मो. अरशद, अजय चौधरी, मो. सलमान, मांगा, कादिर, अमित तलवार, आकाश चेरियाल, अंकित सोदाई, मुन्नू, रमेश, बिरम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share