रुड़की।उत्तराखण्ड टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से नेहरू स्टेडियम के मैदान में ऑल इण्डिया टेनिस बॉल चैम्पियनशिप मंे आज सेमी फाईनल आयोजित किये गये, जिसमें महिला वर्ग में यूपी व तमिलनाडू की टीम ने फाईनल में स्थान बना लिया जबकि पुरूष वर्ग में यूपी व उत्तराखण्ड की टीम के बीच फाईनल मैच खेला जायेगा। आज के मुख्य अतिथि लोजमो संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने कहा कि किसी भी खेल की प्रतियोगिता में हार-जीत उतना महत्व नहीं रखती, जितना किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना। श्री सैनी ने जहां एक ओर व्यवस्थित खेल कराये जाने को लेकर आयोजन समिति की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर देशभर से खेल में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों का उन्होंने उत्साहवर्द्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। 27 अगस्त से 29 अगस्त तक आयोजित इस चैम्पियनशिप में तमिलनाडू, पुड्डूचेरी, विधर्म, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, यूपी पूर्वांचल समेत पूर्वाचंल उत्तराखण्ड की 12 पुरूष तथा तमिलनाडू, यूपी व उत्तराखण्ड की टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में आज मास्टर अमजद उस्मानी, इमरान अहमद लारी महासचिव, भारतीय टेनिस बाल एसो. पी ज्ञानावेल तमिलनाडू, राजकमल हरियाणा, बालेश्वर शर्मा, वसीउल्ला खान, कमल चावला, भारत भूषण, अतर आलम वारी, अरविंद गुप्ता, असलम वारसी, तोसीफ अहमद वारी, देवेन्द्र वर्मा और कुंवर शहिद मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share