बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में रोवर-रेंजर का एक दिवसीय शिविर लगाया गया, जिसमें 24 रोवर और 16 रेंजर उपस्थित रहे। शिविर की शुरुआत स्काउट गाइड प्रार्थना, ध्वज शिष्टाचार, झंडा गीत के साथ किया गया। एक दिवसीय रोवर-रेंजर शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने किया। ध्वज शिष्टाचार में रोवर लीडर डॉ. जगदीश चंद्र रस्तोगी, रेंजर टीम लीडर संगीता रावत, वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. पुष्पांजलि आर्य, डॉ. युवराज शर्मा, विनय शर्मा, डॉ. अर्चना कुकरेती, राहुल राणा और अखिलेश की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

 इस मौके पर रोवर-रेंजर को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने कहा कि इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने हेतु रोवर-रेंजर को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने अपने संबोधन में रोवर-रेंजर को समाज सेवा में सहभागिता कर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात सभी रोवर-रेंजर कक्षा-कक्ष में एकत्रित होकर डॉ. जगदीश चंद्र रस्तोगी, रोवर लीडर ने रोवर्स-रेंजर्स को विविध जानकारियां से अवगत कराया।

जिसमें स्काउट और गाइड के नियमों का पालन करना, झंडा गीत, स्काउट प्रार्थना, शिविर के नियम, गाठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा आदि सम्मिलित हैं। रेंजर टीम लीडर संगीता रावत ने रोवर-रेंजर को स्काउट और गाइड के इतिहास के बारे में जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक/प्राध्यापिकाओं एवं कर्मचारियों ने एक दिवसीय शिविर के समापन में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर सभी ने रोवर-रेंजर्स को देशहित एवं समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. डीएस मेहरा, डॉ. बीपी बहुगुणा, डॉ. बीएल थपलियाल, दिनेश शाह, डीपी गैरोला, पूनम, दीपेंद्र, उपेंद्र रावत आदि उपस्थित रहे। दिवस के अंत में प्राचार्य के संबोधन के साथ एक दिवसीय शिविर का समापन हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share