हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
प्रजापति समाज के लोगों ने साहिबाबाद (गाजियाबाद) में संकल्प यात्रा में शामिल लोगों पर पुलिस के लाठीचार्ज करने के विरोध में प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
आपको बता दे मंगलवार को प्रजापति समाज के लोगो ने इकट्ठा होकर तहसील हरिद्वार में पहुंचे। तहसील में पहुंचकर इन लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रजापति समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक संकल्प यात्रा हरिद्वार से जंतर मंतर नई दिल्ली तक के लिए 27 फरवरी को शुरू हुई थी। प्रजापति समाज की संकल्प यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही थी, यह संकल्प यात्रा जैसे ही साहिबाबाद में पहुची, जहां गाजियाबाद प्रशासन ने एक मार्च को संकल्प यात्रा में शामिल प्रजापति समाज के लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसमें सैकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रजापति समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए बताया कि बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करने वाले आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जाए। लाठीचार्ज में घायल हुए प्रजापति समाज के व्यक्तियों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। प्रजापति समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए। यदि प्रजापति समाज की मांग पूरी नहीं की गई, तो प्रजापति समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि यदि हमारी मांगे जल्दी पूरी नहीं हुई, तो आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रजापति समाज चुनाव में चोट का जवाब वोट ना देकर करेगा।प्रजापति समाज के लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी हरिद्वार को सोपा। इस मौके पर अमित प्रजापति, सर्वेश प्रजापति, रवि कुमार, प्रजापति विनोद प्रजापति, विनोद कुमार एडवोकेट, नीतू प्रधान, आदित्य प्रजापति, राकेश कुमार, अशोक प्रजापति, कोमल प्रजापति, सीताराम, प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share