रुड़की।  ( बबलू सैनी ) ऑल इण्डिया सूफी संत परिषद की ओर से पिरान कलियर में नशा विरोधी सप्ताह के अन्तर्गत जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। इमामुल अम्बिया कान्फ्रेंस में पिरान कलियर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र राठी ने विश्वास दिलाया कि नशे के खिलाफ पुलिस बड़ा अभियान चलायेगी, इसके लिए जन सहयोग की जरूरत हैं। परिषद के राष्ट्रीय सचिव एवं अन्तर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने कहा कि पिरान कलियर शरीफ एक मुद्दस और विश्व विख्यात सरजमीन है। मगर अफसोस यहां पर हर किस्म के जरायम तेजी से बढ़ रहे हैं, जो बड़ी चिंता का विषय हैं। इस पर सभी जनप्रतिनिधियों, धर्म गुरूओं को सामूहिक प्रयास करना होगा। मुख्य वक्ता के रुप में बोलते हुए लखनउ के मौलाना सयैद गुलजार स्माईल वास्ती ने कहा कि आज दुनिया में अमन-शांति और विश्व बंधुत्व की बड़ी जरूरत हैं। जो नबी के वसूलों पर चलकर पाये जा सकते हैं। इस मौके पर एसओ धर्मेन्द्र राठी, मौलाना जाकिर साबरी, मुफ्ती सलीम इलाहाबादी, मुफ्ती शहजाद देहरादून, कारी यामीन बाजपुर, कारी फिरोज, मौलाना नूरी, इमाम मस्जिद साबरी हाफिज सउद, मौलाना आदिल काशीपुर आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना जाकिर साबरी तथा संचालन एड. नईम सिद्दकी ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक शेख मेहताब साबरी, राव ईनाम साबरी, पीरजी आफताब, मुस्तफा त्यागी, शेख दिलशाद साबरी, राव वाजिद अली, कारी यामीन आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share