रुड़की।  ( बबलू सैनी ) पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज थिथकी में स्थित सहकारी मत्स्य जीवित समिति के तालाब पर विजीट कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वहीं तालाब के नर्सरी पौध का भूमि पूजन किया। इसके बाद लाईव फिश नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खुशी जाहिर की तथा बत्तख हैचरी का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन रोजगार का एक अच्छा साधन हैं। जो आने वाले समय में अपनी छतों पर भी किया जा सकता हैं। साथ ही कहा कि जब वह सीएम थे, तो कई बार मत्स्य पालन के ग्रोथ संेटर पर आने का कार्यक्रम बनाया, लेकिन किसी कारणवश वह नहीं पहंुच पाये। उन्होंने सभी मत्स्य व्यवसाय से जुड़े लोगों से आहवान किया कि इस व्यवसाय से जुड़कर अच्छा रोजगार प्राप्त करें। साथ ही कहा कि हाई टैक्नोलॉजी के चलते छोटी खेती से बड़ा मुनाफा किया जा सकता हैं। क्योंकि जमीन निरंतर कम हो रही हैं। इसी के दृष्टिगत मत्स्य पालकों और एनडीसी के अधिकारी मत्स्य विभाग उत्तराखण्ड में निरंतर मत्स्य पालन के क्षेत्र में बढ़ते कदम की सराहना की। साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री नेपाल सिंह कश्यप के पिताजी से हाथ जोड़कर आशीवाद लिया और उनकी सैकड़ों वर्ष की उम्र होने पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान डायरेक्टर मत्स्य डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम् के कार्यों की प्रशंसा भी की। इस मौके पर पूर्व मंत्री नेपाल सिंह कश्यप, यूपी सिंह सीनियर इंस्पेक्टर मत्स्य एवं एनसीटीसी, एमडी अजय पांडे, मत्स्य एक्सपर्ट अमित पैन्यूली, नंद किशोर, विजयपाल, पप्पू सागर, नीतू, बालेन्द्र सिंह, श्यामकुमार, नवीन कुमार, अर्जुन, मनदीप, बबीता शर्मा, प्रदीप चौधरी चेयरमैन, ठा. नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share