रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
मंगलौर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अली हैदर जैदी अपने हजारो समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हो गए। इस मौके पर अली हैदर जैदी ने कहा की मरहूम हाजी सरवत करीम अंसारी मंगलौर के विकास को लेकर बेहद गंभीर रहे। मंगलौर के विकास में हाजी जी ने काफी काम किया, उन्होंने कहा की उनकी कमी मंगलौर की जनता को हमेशा खलती रहेगी, जिसे कभी दूर नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा की ऐसे समय में उनके बच्चों की सरपरस्ती करना उनकी जिम्मेदारी थी, इसलिए उन्होंने उबेदुर्रह मान उर्फ मोंटी को समर्थन करना बेहतर समझा। अब वह पूरी मेहनत के साथ मोंटी के लिए चुनाव में कार्य करेंगे। जैदी ने कहा कि कांग्रेस में वह लंबे समय तक रहे है, लेकिन उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मंगलौर में कांग्रेस एक ही घर में कैद होकर रह गई, जो भी मंत्री या पार्टी का बड़ा नेता कस्बे में आता था, उसकी कोई जानकारी देना मुनासिब नहीं समझते थे। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद नाराज़ थे। जब किसी पार्टी में सम्मान ही ना मिले, तो उसमें कैसे रहा जा सकता है। कहा कि उन्होंने बहुत सोच समझकर निर्णय लिया है कि अब वह हाजी सरवत करीम अंसारी के बच्चों की सरपरस्ती करेंगे। उन्होंने कहा की जब दिवंगत हाजी कांग्रेस में थे, उस वक्त भी उनके अच्छे संबंध उनके साथ रहे। उन्होंने हमेशा सम्मान देने का काम किया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। अली हैदर जैदी ने कहा की उनके साथ कस्बे के और भी काफी लोग जल्द ही मोंटी के साथ नजर आएंगे और मोंटी को जिताने का काम करेंगे। वहीं बसपा नेता उबेदुर्रहमान उर्फ मोंटी ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज का दिन उनके लिए ऐतिहासिक है। आज अली हैदर जैदी की सरपरस्ती मिलने से उन्हे बड़ा फख्र महसूस हो रहा है। उनका यह अहसान/प्यार कभी नहीं भूला पाएंगे। अली हैदर जैदी के आने से बसपा पहले से अधिक मजबूत हुई है। आज जनता भी बेहद उत्साहित है और हर कोई अली हैदर जैदी को ही अपना सरपरस्त मान रहा है। अब बसपा भारी वोटो से उप-चुनाव जीतेगी।उन्होंने कहा की अली हैदर जैदी के इस अहसान को वह कभी नहीं उतार पाएंगे। उन्होंने कहा की उनके पिता की बदौलत और उनके विकास कार्यों से प्रभावित होकर बसपा का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलौर की जनता यहां के विकास को लेकर वोट करेगी। अब उनकी सरपरस्ती के लिए अली हैदर जैदी आ चुके हैं। उन्होंने कहा की कुछ लोग समाज में भ्रांतियां फैला कर उल्टी सीधी बात कर रहे हैं, जिनसे जनता को सावधान रहना है। इस मौके पर एडवोकेट जॉनी अंसारी ने कहा की अली हैदर जैदी के आने से कस्बे के लोगों में भारी उत्साह है, जिसका लाभ बसपा को मिलना तय है। इस दौरान बसपा नेता काज़ी मोनिश ने कहा की मंगलौर की राजनीति के अली हैदर जैदी बहुत बड़ा चेहरा है, जिसका लाभ मोंटी को मिलेगा। अगर मोंटी किसी और पार्टी से भी होते, तब भी मंगलौर के विकास के लिए उन्ही को वोट किया जाता। आज बसपा में है तो बसपा मजबूत हुई है। इस मौके पर हाजी मेहरबान, उबेदुररहमान उर्फ मोंटी, मुन्ना रैफरी, अमीर हसन अंसारी, कुणाल जैन, खलील ठेकेदार, बसपा नेता काज़ी मोनिश और मोइनुद्दीन अंसारी द्वारा फूल मालाओं से अली हैदर अंसारी तहसीन अंसारी का जोरदार स्वागत किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share