रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) भारत विकास परिषद समर्पण शाखा रुड़की द्वारा रविवार को सेंट जोन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिविल लाइन रुड़की में ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता के प्रथम चरण की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर प्रत्येक विद्यालय से चयनित जूनियर एवं सीनियर वर्ग विद्यार्थियों की टीमों के मध्य मौखिक ऑडियो विजुअल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम वन्देमातरम के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता में सेंट जोन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़की, ग्रीनवे मार्डन स्कूल रुड़की, एसएनडी काला पब्लिक स्कूल रुड़की, ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल रुड़की, जैन इंटर कॉलेज शेरपुर रुड़की, स्कॉलर एकेडमी रुड़की, दी एसपी ग्लोबल स्कूल रुड़की के विद्यार्थियों की टीमांे ने भाग लिया। प्रत्येक टीम ने लिखित परीक्षा में उस स्कूल से प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी रहे। सीनियर वर्ग में ग्रीनवे मार्डन स्कूल से समीक्षा ओर जिया शर्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जूनियर वर्ग से दी एसपी ग्लोबल स्कूल की इशिता सिंघल एवं लक्ष्य शर्मा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह दोनों टीमें प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जो 8 अक्टूबर 2022 को होगी। द्वितीय स्थान पर सीनियर वर्ग में जैन इंटर कालेज शेरपुर की प्राची एवं श्वेता तथा जूनियर वर्ग में ग्रीन वुड स्कूल की अनुष्का राणा एवं दिव्या चौधरी की टीमे रही। विजयी टीमों को पारितोषिक एवं सर्टिफिकेट तथा क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरण शाखा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक बीएस गुप्ता तथा कार्यक्रम संयोजक डॉ. संजय कुमार जैन रहे। उपरोक्त के अतिरिक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार गोयल, सचिव राकेश कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष आरडी सिंह, डॉ. कैनथ सैमुअल, श्रीमती शहनाज सैमुअल, डॉ. अजय भार्गव, डॉ. रमा भार्गव, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. शालिनी जोशी पंत, श्रीमती रेखा गोयल, विनीत कुमार, श्रीमती अल्पना सिंघल, हर्ष प्रकाश काला, एससी जैन, श्रीमती रानी जैन के अलावा विभिन्न स्कूलों से आये शिक्षक शिक्षिकाऐ, विद्यार्थियों के पेरेंट्स मौजूद रहे। अंत में राष्ट्रगान एवं डॉ. कैनथ सैमुअल द्वारा सभी को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share