रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
साबिर पाक के सालाना उर्स में शिरकत करने आज खानपुर विधायक उमेश कुमार अपने सैकड़ो समर्थकों सहित कलियर पहुंचे। जहां उमेश कुमार द्वारा हजरत साबिर पाक की दरगाह पर फूल और चादर पेशकर देश और राज्य की खुशहाली के लिए मन्नत मांगी गयी। तत्पश्चात उर्स में आए श्रद्धालुओं के ऊपर उमेश कुमार ने अपने एक हाथ से फूल बरसाने का काम किया। जब उमेश कुमार श्रद्धालुओं पर फूल बरसा रहे थे, तभी कई श्रद्धालुओं ने उमेश कुमार के इस प्यार को देखते हुए उनके ऊपर भी फूल बरसाए। ये ही नहीं उमेश कुमार के पिरान कलियर के बाजार से गुजरते हुए दुकानदारों ने रोक कर उन पर फूल बरसाने का काम किया। उमेश कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारा और सद्भाव ही गंगा-जमुना तहजीब है। हमें इसे कायम रखना सभी जनप्रतिनिधियों का धर्म भी है और कर्तव्य भी। आज कुछ लोग देश में माहौल को खराब करने का काम कर रहे हैं, हमें ऐसे लोगों को नजर अंदाज करना चाहिए और ऐसे काम करना चाहिए जो आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हो। इस दौरान सैकड़ो लोगों ने उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
