रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज बी.टी. गंज स्थित श्री रामलीला समिति बीटी गंज के 104वें संस्करण (मंचन) का विधि विधान के साथ शुभारंभ हो गया। इस दौरान पंडित राजकुमार शर्मा सहित 11 ब्राह्मणों द्वारा विधिवत पूजन किया गया। इस दौरान रामलीला समिति पदाधिकारियों व अतिथियों ने संयुक्त रूप से पूजन किया। तत्पश्चात आरती की गई और भगवान श्रीराम के पात्रों की पूजा-अर्चना करते हुए उनकी भी आरती की गई।
मंचन शुभारंभ से पूर्व अपने आशीर्वचनों में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म हिन्दू संस्कृति ही नही समस्त मानवता व पूरे विश्व का प्राण है। कहा कि भगवान श्रीराम किसी जाति-धर्म, वर्ग विशेष के नही है, भगवान श्रीराम एक आदर्श है और पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने शुभारंभ अवसर पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया और कहा कि भगवान श्रीराम आपके जीवन को खुशियों से भर दें। वहीं खानपुर
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि वास्तव में बीटी गंज रामलीला समिति द्वारा जन-जम तक भगवान राम के आदर्शों को पहुंचाने के लिए सुंदर ढंग से रामलीला के पात्रों का मंचन कराया जाता है, जो देश-प्रदेश में विख्यात है। उन्होंने “राम लला दशरथ के नंदन” भजन गाकर श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के जीवन-चरित्र को अपनाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि जो व्यक्ति सनातन धर्म से आता है, उसमें कही न कही भगवान राम का अंश जरूर होता है। यह एक अनिभूति है, जिसका हमें अहसास करना चाहिए। बदलते दौर में अलग-अलग माध्यम से रामलीला का मंचन कर जनमानस को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा रामलीला से दी जाती है। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि आज हम सभी भगवान श्रीराम के जीवन-चरित्र से प्रेरित रामलीला के मंचन कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए है। जो गर्व की बात है। कहा कि रामायण आज भी जन-जन के जीवन में जीवित है। प्राचीन काल में जो रामायण का सार होता था, वही सार आज भी बरकरार है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि
रामलीला को मात्र मनोरंजन की दृष्टि से न देखें, बल्कि उनके पात्रों के चरित्र से प्रेरणा लेकर भगवान श्रीराम के आदर्शो को जीवन में आत्मसात करें। हमारे समाज व परिवार में आज भी रामलीला के संस्कार व सम्मान बरकरार है। इस दौरान रामलीला समिति द्वारा प्रकाशित की गई पुस्तक का भी अतिथियों व आयोजकों द्वारा संयुक्त रुप से मंचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सौरभ सिंघल ने किया। उद्घाटन अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर अक्षय प्रताप सिंह, उद्यमी शरद गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप, नवीन जैन एडवोकेट, पंकज नंदा, पूजा नंदा, प्रणय प्रताप सिंह, वैद्य टेक वल्लभ, सतीश सैनी आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया।