Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / लोकपाल मिथलेश तोमर ने रायपुर गांव में किया तालाब व नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण, भ्रष्टाचार का था गंभीर मामला

लोकपाल मिथलेश तोमर ने रायपुर गांव में किया तालाब व नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण, भ्रष्टाचार का था गंभीर मामला

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
हरिद्वार लोकपाल श्रीमती मिथिलेश तोमर ने आज भगवानपुर ब्लॉक के रायपुर गांव में नाला निर्माण एवं तालाब सौन्दर्यकरण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील, ब्लॉक व जिले के अधिकारीगण भी मौजूद रहे।


हरिद्वार लोकपाल मिथलेश तोमर ने बताया कि विगत जुलाई माह से लगातार ग्रामीणों की शिकायत मिल रही थी। जिन पर संज्ञान लेते हुए भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को केंद्रित करते हुए लोकपाल मिथलेश तोमर ने गाँव में जाकर नाला निर्माण व तालाब के सौंदर्यकरण का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान लोकपाल मिथलेश ने गहनता से जांच की तथा ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई ओर मौके पर ही अधिकारियों से जवाब भी तलब किया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान मौके पर मिथिलेश तोमर ने कहा कि किसी भी अधिकारी को भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी एवं मनरेगा के कार्यों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञात रहे कि जबसे हरिद्वार लोकपाल के पद पर मिथलेश सिंह नियुक्त हुई है, तब से लेकर आज तक उनके द्वारा कई भ्रष्टाचार के मामले उजागर कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। उन्हे जहां भी भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत मिलती है, वह वहां पर जाकर उन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई करती है। उनकी कड़क कार्यशैली से भ्रष्टाचारियों में भय व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share