रुड़की। अधिकारियों के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रभावी कार्रवाई कर रही हैं। इसी कड़ी में झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक 8 वर्षीय बच्चे का इकबालपुर से अपहरण कर लिया गया और उसे छुड़ाने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को अभियुक्त ने चाकू मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंचे और जनसहयोग से अपहृत बालक को अभियुक्त से सकुशल मुक्त कराया। वादी पंकज कुमार की सूचना पर अभियोग पंजीकृत किया गया। इस घटना में अभियुक्त बसंत उर्फ देव पुत्र विक्रम निवासी ग्राम बेहेडेकी सैदाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से बैग में रखा 25 लाख की फिरौती मांगने का पत्र, तीन रस्सी के टुकड़े, एक काली जालीदार गोल टॉपी, दस्ताने, गमछा, प्लास्टिक का खाली कट्टा बरामद किया गया और उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि दीपावली के समय से वह राधे श्याम के पौते का अपहरण का फिरौती लेने की फिराक में था तथा पिछले कई दिन से इसकी रैकी कर रहा था। कल मौका मिलने पर उसका अपहरण कर लिया। बाद में लिखा-पढ़ी कर पुलिस ने उसका चालान कर कोर्ट मंे पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस घटना का खुलासा सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने थाने पर किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद, दरोगा हाकम सिंह, चिंतामणि, मनोज रावत, सिपाही नूर हसन, संजय नेगी, अजय काला, संदीप रावत, मुकेश नौटियाल शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share