रुड़की।  ( बबलू सैनी ) मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार सूक्ष्म उद्योगों पर 35 फीसदी अनुदान दे रही हैं। 7 लाख से लेकर 2 करोड़ लागत तक का प्लांट लगाकर किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं तथा कृषि आधरित उद्योग लगाने से अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। झबरेड़ा क्षेत्र के साबतवाली गांव में किसान क्लब के कार्यालय पर किसानों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्यम योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के साथ ही खेतीबाड़ी से जुड़े उद्योग लगाने चाहिए। खाद प्रसंस्करण में जैसे अचार, चटनी, मुरब्बे की इकाई लगाई जा सकती हैं, वहीं गन्ने से तैयार होने वाले उत्पाद गुड़, शक्कर व खांड के प्लांट भी लगाये जा सकते है। साथ ही सरसों के तेल का कारखाना, बिग बॉस्केट सब्जी के हब व शहद की इकाईयां लगाकर भी किसान लाभ कमा सकते हैं। वहीं क्षेत्रीय उद्यान अधिकारी अंजू ने कहा कि ऐसे उद्योगों पर सरकार 35 प्रतिशत का अनुदान दे रही हैं, लेकिन उसके लिए यह जरूरी है कि सभी उत्पाद कृषि आधारित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुदान मिलने की अधिकतम राशि 10 लाख से ज्यादा नहीं मिलेगी। इस दौरान मौके पर मौजूद तमाम किसानों ने रोजगार से जुड़ी सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। वहीं किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी. चौ. कटार सिंह ने भी सभी किसानों से आहवान किया कि आगे आकर सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर रोजगार पर खड़े हो। इस मौके पर गगन अरोड़ा, अर्पित चौधरी, श्रवण कुमार, मैनपाल, संजय, विजय, ओम कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share