रुड़की।  ( बबलू सैनी ) समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखंड के उप-निदेशक आकाश सारस्वत ने शनिवार को विकास खण्ड रुडकी के विद्यालयों का अनुश्रवण व निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ विद्यालयों में गतिमान निर्माण कार्यों के साथ -साथ शैक्षिक गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। स्कूलों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही मिड-डे मील, क्रीड़ा अनुदान, वार्षिक अनुदान निधि के सदुपयोग, पेयजल गुणवत्ता, बाल टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण, मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना समेत तमाम सरकारी योजनाओं के माध्यम से विद्यालयों के शैक्षणिक वातावरण को सुधारने तथा कोरोना काल में हुए अधिगम क्षति की पूर्ति करने हेतु विशेष प्रयासों हेतु गंभीरता से कार्य करने के भी निर्देश दिए। समग्र शिक्षा के उप-निदेशक आकाश सारस्वत सबसे पहले अटल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज झबरेड़ा की प्रार्थना सभा में पहुंचें। वहाँ उन्होंने छात्राओं से बातचीत कर उन्हें स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर स्वस्थ व मजबूत राष्ट्र का निर्माण करने को कहा। इसके बाद उन्होंने विकास खण्ड नारसन के प्राथमिक स्कूल भगतोवाली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दहियाकी में व्यवस्था देखी, सकुशल व्यव्यस्था पर उन्होने संतोष जताया। उन्होंने विद्यालयों के निर्माण कार्यों, किचन गार्डन, मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता आदि की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को विद्यालयी शैक्षिक वातावरण को सुधारने का भ्रसक प्रयास करने का आहवान किया तथा किचन गार्डन, फुलवारी व सौंदर्यीकरण पर भी बल दिया। नारसन बीआरसी सभागार में विद्यासेतु प्रशिक्षणरत अध्यापकों से विषयानुरूप प्रेरक बातचीत की। अंत में विकासखण्ड रुडकी के राप्रावि भौंरी तथा राउमा विद्यालय भारापुर के निरीक्षण के दौरान शैक्षिक अभिलेखों, एमडीएम गुणवत्ता, प्रतिभा दिवस गतिविधियों, शिक्षक डायरी, बाल वाटिका कक्ष का अवलोकन किया। प्रधानाध्यापक ललित कुमार ने बताया कि विद्यालय की सामान्य गतिविधियों के अतिरिक्त करसिव राइटिंग, नशाखोरी, प्लास्टिक उन्मूलन, जल प्रदूषण के स्रोतों व इससे जनित बीमारियों को लेकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनजागरण अभियान टीम भौंरी का विशेष कार्यक्रम है। जेई रवि कुमार मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share