रुड़की।
एकीकृत हस्तशिल्प विकास एवं प्रोत्साहन योजना (IDPH) के अंतर्गत जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार द्वारा आयोजित शिल्प पोटरी क्राफ्ट (माटी कला) के त्रैमासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय लिथो प्रेस ग्राउंड रामनगर रुड़की में उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के सौजन्य से मुख्य अतिथि विधायक देशराज कर्णवाल, मेयर गौरव गोयल, विधायक प्रदीप बत्रा व पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह व शोभाराम प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रजापति समाज के लिए सरकार द्वारा यह बेहद सराहनीय योजना जिला उद्योग के माध्यम से चलाई गई है, जिसमें समाज के लोग अपनी कला का सही इस्तेमाल करते हुए मिट्टी के बर्तनों का निर्माण कर सकेंगें, जो मनुष्य के लिए भी लाभकारी है और प्रदूषण से भी दूर है। वह मेयर गौरव गोयल ने कहा कि उनके नगर निगम क्षेत्र में जिला उद्योग केंद्र द्वारा जो 3 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम लिथो प्रेस ग्राउंड में शुरू किया गया है, उसके लिए उन्होंने प्रजापति समाज के लोगों को बधाई दी। साथ ही जिला उद्योग केंद्र की टीम को आश्वासन दिया कि जो भी जरूरत हो, उसके लिए वह उनका पूरा सहयोग करेंगे। वही विधायक प्रदीप बत्रा ने भी प्रदेश सरकार द्वारा प्रजापति समाज की उन्नति के लिए उठाए जा कदम की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने कहा कि समाज के लोग अपनी पुरातन कला को आगे बढ़ाए ओर उनके इस कार्य में भाजपा सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी। वहीं महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने कहा कि जिला उद्योग के माध्यम से सरकार समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। जिसके तहत प्रजापति समाज के लिए सरकार द्वारा जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से तीन माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया। इसमें मशीनों से हस्तकला के कार्य आसानी से किये जा सकेंगे। वहीं पूर्व राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति ने जिला उद्योग केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि जो भी सहयोग होगा, वह समाज के लिए तत्पर है। साथ ही उन्होंने विधायक देशराज कर्णवाल से थितकी गांव की मिट्टी समाज के लिए उपलब्ध कराने की भी मांग की। जिसका विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया। वहीं पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि उनके प्रस्ताव पर लिथो प्रेस ग्राउंड में तीन शेड का कार्य मै. टी.टी.के. प्रेस्टीज लि देवभूमि इंडस्ट्रियल एरिया बंदाखेड़ी द्वारा सीएसआर मद से कराया गया। कार्यक्रम में पहुँचे अतिथिगणों का महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन केतन भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रदीप बत्रा, देशराज कर्णवाल, मेयर गौरव गोयल, पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह, शोभाराम प्रजापति, प्रकाश पपने, पंकज नंदा, विवेक काम्बोज के साथ ही सहायक प्रबंधक शिव कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी प्रेम सिंह कठैत आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share