रुड़की।
चंद्रशेखर यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने बीटी गंज स्थित पंकज त्यागी के केम्प कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी कि आगामी 14 अगस्त को अपने निजी खर्च से चंद्रशेखर आज़ाद की भव्य मूर्ति स्थापित की जायेगी और 15 अगस्त को भव्य कार्यक्रम के साथ शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति का अनावरण होगा। बिटटू शर्मा ने बताया कि कुछ लोग ओच्छी राजनीति के चलते शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पुराने स्थान पर नहीं लगने दे रहे है। जिसका शहर की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मुँहतोड़ जवाब देगी। वहीं तनुज राठी ने बताया कि आज वह चिल्ला-चिल्ला कर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति स्थापित कराने की मांग कर रहे हैं लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि औऱ प्रशासन इसमें कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिसके चलते एक वर्ष का समय बीत गया, लेकिन आज तक भी शहीद चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति स्थापित नहीं हो पाई। जो रुड़की शहर के लोगों को एक बड़े सवाल के कठघरे में खड़ा करता है। हालांकि कोई भी इस बात को उजागर नही करना चाहता कि आखिर इस प्रकरण पर अपनी राजनीतिक गोटियां फिट कौन कर रहा हैं। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि आगामी 15 अगस्त को सभी शहरवासियों की उपस्थिति में मूर्ति स्थापित की जाएगी। वहीं पंकज त्यागी, सूरज नेगी व विनय शर्मा ने भी आगामी 14 अगस्त को मूर्ति स्थापित करने की बात कही। साथ ही यह भी बताया कि जो व्यक्ति इसका विरोध कर रहा है, उसे आगामी चुनाव में जवाब दिया जाएगा। प्रेस वार्ता में तनुज राठी, बिट्टू शर्मा, पंकज त्यागी व विनय शर्मा शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share