भगवानपुर/रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भगवानपुर स्थित एक गार्डन में गाड़ा बिरादरी की महापंचायत बुलाई गई, जिसमें दूर दराज से गाड़ा बिरादरी के मौजिज लोग महापंचायत का हिस्सा बने। जबकि गार्डन का ग्राउंड भीड़ से लबालब रहा। जिसमें पंचायत द्वारा कुछ अहम फैसले लिये गए। इनमें मुख्य फैसला आइन के खिलाफ 6 सितंबर को होने वाले चुनाव का बहिष्कार करना रहा।
वही दूसरी ओर आइन यानी संविधान के बारे में बिरादरी के लोगो को तस्दीक से बताया गया, किस तरह गाड़ा बिरादरी को अपनी कोम के लिये कदम बढ़ाने की जरूरत है। उसके बारे में भी लोगो को रूबरू कराया गया। वही बताया गया है कि जिस तरह गैर आईनी तरीके से चुनाव हो रहा है, उसका विरोध किया जायेगा। चाहे फिर कानूनी कार्रवाई क्यों न करनी पड़े। हालाकि मौजिज लोगो ने युवाओं से आह्वान किया कि अगर वो लोग चुनाव करते है, तो जिस जगह चुनाव किया जाए, वहा पहुंचा जाये और गैर आईनी तरीके से हो रहे चुनाव को रोका जाये।
वही मौलाना मुदस्सिर और हसनैन गौर द्वारा अपनी कोम के लिये कदम बढ़ाने और कोम की महापंचायत द्वारा आइन यानी संविधान की हिफाजत करने के फैसले पर दूर दराज से आये कोम के लोगो ने सराहना की। वही गाड़ा मोर्चा के युवा जिलाध्यक्ष हसीन अहमद ने दहज प्रथा को खत्म करने पर जोर दिया। उन्होंने मंच से यह भी ऐलान किया कि दहज प्रथा को खत्म करने की पहल वह खुद करते है। उन्होंने अपने बेटे की शादी में दहज न लेने की शपथ ली। वही एडवोकेट इन्तख़ाब आज़ान ने बिरादरी के खान-पीन व रहन-सहन पर बल देते हुए बिरादरी में तलाक के नाम पर लड़कियो का शोषण न करने पर जोर दिया। इस मोके पर गाड़ा बिरादरी के जिम्मेदार व्यक्तियो के साथ-साथ भारी संख्या में नोजवान मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share