झबरेड़ा/भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’ के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतुएसएसपी हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष झबरेडा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दौराने चैकिंग ग्राम गोकुलपुर से अभियुक्त पहल सिंह को चरस की तस्करी करते हुए पकडा गया। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 415 ग्राम अवैध चरस, इलैक्ट्रोनिक तराजू व दो हजार की नकदी 2000 बरामद की गयी। पूछताछ में अ़भियुक्त उपरोक्त द्वारा बरामदा चरस मुज्जफरनगर से खरीदकर लाना बताया गया व बरामदा नकदी रूपये चरस बेचकर कमाना बताया गया। पुलिस ने अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध अन्तर्गत धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त में पहल सिंह पुत्र प्रकाशचंद निवासी ग्राम सुसाडी खुर्द गोकुलपुर थाना झबरेडा शामिल है। टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, उ०नि० नीरज रावत, हे०का० विकास व कानि० बलदेव शामिल रहे
वहीं दूसरी और भगवानपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत चेकिंग के दौरान अभियुक्त फरमान उर्फ़ अरमान पुत्र छज्जू को 185 ग्राम अवैध चरस के साथ प्राइमरी स्कूल सिकंदरपुर के सामने मदरसा जामिया तालिम को जाने वाले रास्ते से दबोचा गया। जिसके विरुद्ध थाने पर एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में फरमान उर्फ़ अरमान पुत्र छज्जू नि0 ग्राम सिकंदरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर शामिल है। टीम में उ0नि0 संजय पुनिया, हे0का0 गीतम सिंह व का0 अमित रावत शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share