रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज कोतवाली रुड़की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी चिकित्सक डाॅ. मनोज पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
ज्ञात रहे कि तीन दिन पूर्व मोहनपुरा स्थित एक नर्सिंग होम पर रचना त्यागी अपने पति का ईलाज कराने के लिए गई थी। जहां चिकित्सक ने उपचार करते हुए एक इंजेक्शन मरीज को लगाया था। लेकिन मरीज को आराम मिलने की जगह उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ती चली गई। जिसके कारण देर शाम उसकी मौत हो गई। इस पर परिजनों में कोहराम मच गया ओर उन्होंने चिकित्सक पर लापरवाही के चलते गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया। इस दौरान परिजनों ने काफी हंगामा भी किया था। आज मृतक लवेश त्यागी की पत्नि रचना त्यागी निवासी आकाशद्वीप एनक्लेव की तहरीर पर धारा 304 गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी चिकित्सक डाॅ. मनोज पाल निवासी मोहनपुरा व उसकी पत्नि के विरूद्ध गलत इंजेक्शन लगाने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
वहीं दूसरी ओर श्रीमति अनीशा पत्नि सैयद निवासी ग्राम जौरासी थाना कोतवाली रुड़की की तहरीर पर पुलिस ने अभियुक्त रिहान पुत्र महबूब, आदिल पुत्र दिल, जावेद पुत्र महबूब आदि के खिलाफ धारा 354, 504 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share