कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
थाने पर आकर बुधवार को वादी जाहिद द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उसकी ई- रिक्शा चोरी हो गयी है। काफी तलाश के बाद भी नही मिल पाई। जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ई रिक्शा की खोज शुरू कर दी। पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार दरोगा हेमदत्त भारद्वाज व महिला दरोगा अंशु चौधरी के नेतृत्व में टीमे गठित की गई। गठित टीमो द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज/संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ/कड़ी सुरागरसी की गई। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा शाम के समय एक अभियुक्त को मय चोरी ई-रिक्शा के साथ गिरफ्तार किया गया। नाम व पता पूछने पर अपना नाम शाहरुख पुत्र मोहम्मद नाजिम निवासी सती मोहल्ला सोत बी कोतवाली रुड़की बताया। पूछताछ में बताया कि वह नशे का आदि है ओर नशे की जरूरत पूरी करने के लिये वह चोरी करता है। उसने अक्टूबर माह में ईदगाह लंगर खाने के पास से एक सीएनजी छोटा टेंपो व माह दिसंबर में साबरी तालाब के पास से एक- एक ई रिक्शा भी चोरी किया था। इसके बाद उसके द्वारा टेंपो व दूसरा ई रिक्शा भी बरामद कराया गया, जिनके संबंध में थाने पर मुकदमें पंजीकृत है। जिसके बाद मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। पूछताछ के बाद अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीम में दरोगा हेमदत्त भारद्वाज, महिला दरोगा अंशु चौधरी, हैड कांस्टेबल जमशेद अली, सोनू कुमार, भीम दत्त शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share