रुड़की। जहां एक ओर रुड़की शहर के युवा क्रिकेट के साथ ही शिक्षा के क्षेत्रा में अपना लोहा मनवा रहे हैं। वहीं बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में रुड़की शहर के युवा कम नहीं हैं। इसी कड़ी में रुड़की शहर के चावमण्डी निवासी अक्षय गुप्ता ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान हासिल कर अपने शहर के साथ ही माता-पिता का नाम भी रोशन किया हैं।
3 व 4 अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में चावमण्डी निवासी अक्षय गुप्ता ने प्रतिभाग किया। इस नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन इंडियन फिजिक अलायंस की ओर से किया गया था, जिसमें विनर प्राइस 51,000 हजार रुपये के साथ ही प्रथम स्थान के लिए 21,000 हजार, द्वितीय स्थान के लिए 15,000 हजार ओर तृतीय स्थान के लिए 7,500 रुपये का नगद इनाम रखा गया था। अक्षय गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद जिम ट्रेनर शाहनवाज खान का आभार जताया। साथ ही कहा कि उनकी इस सफलता में माता-पिता के साथ ही उनके कोच का भी अहम योगदान रहा। अक्षय ने कहा कि वह देश ही नही विश्व स्तर पर भी रुड़की शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत करेंगे। वहीं उन्होंने युवाओं से नशा छोड़ने ओर तंदरुस्त शरीर बनाने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। वहीं अक्षय गुप्ता को जिम ट्रेनर शाहनवाज ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share