रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
प्रदेश में अवैध मदरसों के खिलाफ सील की कार्रवाई के क्रम में आज भगवानपुर एसडीएम जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रान्तर्गत दो मदरसे सील कर दिए गए, जबकि अन्य मदरसों पर सीलिंग की कार्रवाई जारी है।
ज्ञात रहे कि प्रदेश की भाजपा सरकार अवैध रुप से संचालित हो रहे मदरसों पर कार्रवाई को लेकर गंभीर नजर आ रही है। इसी कड़ी में पिछले कई दिन से भगवानपुर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसों पर कार्रवाई लगातार जारी है। आज मंगलवार को भी भगवानपुर एसडीएम जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन की टीम ने दो मदरसे सील कर दिए, जबकि अन्य मदरसों के खिलाफ भी सील करने की कार्रवाई जारी है। भगवानपुर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में अवेध रूप से संचालित अवैध मदरसों के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी।