रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज रुड़की के समस्त पत्रकारों ने नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान विधायक व महापौर द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को सौंपा। इस दौरान सभी ने जमकर नारेबाजी भी की।
ज्ञात रहे कि तीन मार्च को निगम की बैठक के दौरान विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा मीडिया को कवरेज करने से रोका गया था तथा उनसे अभद्रता की गई थी। जिसके बाद से विधायक व मेयर का नगर के समस्त पत्रकारों ने विरोध शुरू कर दिया था, पत्रकारों के विरोध के चलते महापौर ने पत्रकारों से अमर्यादित व्यवहार पर खेद प्रकट किया और पत्रकारों का सम्मान बनाये रखने के लिये आश्वस्त किया। जिसके बाद मेयर से पत्रकारों का गतिरोध तो समाप्त हो गया, लेकिन विधायक का विरोध जारी था, आज पुनः इसी क्रम में पत्रकारों ने मीडिया की स्वतंत्रता बनाये रखने तथा मीडिया से की गई अभद्रता के विरोध में जमकर नारेबाजी की ओर तहसील कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। साथ ही उनसे उचित माध्यम से सीएम तक ज्ञापन भिजवाने का आह्वान किया। पत्रकारों ने जेएम को अवगत कराया कि लोकतंत्र में पत्रकारों का अपना अलग महत्त्व है, ओर उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नही है।
वहीं दूसरी ओर सीतापुर में राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के विरोध और देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी ने बताया कि देशभर के पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए ताकि पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन भयमुक्त वातावरण में कर सके। वहीं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने समस्त पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को भिजवा दिया जाएगा, ओर जो भी मांगे है, उन पर विचार किया जाएगा। पत्रकारों ने प्रेस क्लब से चंद्र शेखर चौक, सिविल लाइन, रुड़की टॉकिज से रोडवेज होते हुए पुरानी तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां सभी ने मुख्यमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जेएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी, महानगर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू रोड, अनिल त्यागी, केपी सिंह, हरिओम गिरी, रियाज कुरैशी, आदिल राणा, सरवर साबरी, मोनू शर्मा, सुरेंद्र सिंह वर्मा, अवनीश कश्यप, मदन श्रीवास्तव, अरुण कुमार, असजद भारती, अहमद कादरी, सोमवीर, महेश मिश्रा, मनोज जुयाल, इमरान देशभक्त, योगराज पाल, शशांक गोयल, राहुल सक्सेना, दीपक अरोडा, संदीप पोहिवाल, आयुष गुप्ता, लियाकत कुरेशी, गौरव वत्स, नितिन कुमार, मुकेश रावत, मिक्की जैदी, डॉ. अरशद, मुनीश शर्मा, सूरज, रजनीश, मुर्सलीन, ब्रह्मानन्द चौधरी, नाजिम, मुनव्वर कुरेशी, टीना शर्मा, हर्ष हसीन, दिलशाद खान, सलमान राणा, पूजा, विवेक सैनी, दीक्षा, अश्विन उपाध्याय, विकास भाटिया, नवीन कुमार, आनंद, डाल चंद्रा, अंकित कुमार, सुमित सैनी, सोनिया, श्याम सुंदर, नरेंद्र, आनंद, दिनेश कुमार आदि बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share