रुड़की।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट महक सिंह सैनी ने पत्रकारों के माध्यम से आम जनता से अपील की कि सभी लोग कोरोना महामारी बचाव रखें और सावधानी बरतें। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकले और मास्क पहनें, सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सामाजिक दूरी का पालन करें। वहीं उन्होंने सिविल अस्पताल रुड़की के सीएमएस डॉ. संजय कंसल के ब्यान को हास्यास्पद बताया तथा कहा कि रुड़की अस्पताल में पिछले डेढ़ साल से धूल फांकते वेल्टीनेटर एक बेहद शर्मनाक घटना है। ऐसे हालात में भी एक जिम्मेदार अधिकारी का बेतुका ब्यान उनकी घोर लापरवाही को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने सरकार से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। कहा कि अस्पताल में जल्द से जल्द वेंटिलेटर व्यवस्था शुरू कराई जाए ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। वही उन्होंने बताया की कुछ दिन पूर्व ही विनय विशाल अस्पताल का एक प्रकरण उनके संज्ञान में आया। जहां एक मरीज की कोविड रिपोर्ट आये बिना ही चिकित्सक मरीज का कोरोना का इलाज करने लगे। जिस पर सूचना पाकर मौके पर पहुंचे समाजसेवी लोगों और आप नेताओ ने जमकर हंगामा काटा था और कहा कि यदि शहर के चिकित्सक ही ऐसे दौर में मरीजों का उत्पीड़न करेंगे, तो ऐसे में आम जनता जिन डॉक्टरों को भगवान मानती है, वह उन पर कैसे भरोसा कर सकेंगे। हालांकि इस प्रकरण में प्रशासन और पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किया जाना अधिकारियों की घोर लापरवाही का नमूना है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share