रुड़की।
झबरेडा विधानसभा क्षेत्र के मुंडेट गांव स्थित शिव मंदिर समिति व कुछेक लोगों के विवाद को लेकर झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने अपने आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि इस प्रकरण से उनका कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने 3,80000 रुपये मंदिर के सौंदर्यीकरण करने के लिए समिति और ग्रामीणों के आदेश पर अपनी निधि से दिए थे। जिसका निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है। लेकिन मंदिर समिति और कुछेक लोगों की व्यक्तिगत रंजिश के चलते उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जबकि वह सिर्फ दोनों पक्षों का आपस में समझौता कराने के लिए गए थे। लेकिन दोनों पक्षों की रजामंदी न होने के कारण उनका आपसी विवाद नहीं सुलट पाया था। लेकिन अपनी गलती ना मानते हुए उक्त लोगों ने उन्हें ही बदनाम करने की नियत से उन पर मनगढ़ंत आरोप लगा दिए। यही नही हिंदू संगठन व कुछ तथाकथित लोगों ने विगत दिवस प्रेस वार्ता कर उन पर आरोप लगाया कि वह मंदिर की जमीन कब्जवाने में विपक्षी लोगों का साथ दे रहे हैं, जिससे उन्होंने अपना पल्ला पूरी तरह पीछे खींच लिया।
वहीं उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति को भिस्तीपुर व मेहवड कला आदि गांव में मूर्ति खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीबीसीआईडी जांच की मांग को लेकर दलित समाज के लोगों ने जो उनके आवास पर धरने की चेतावनी दी है। वह उसका विरोध करते है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं मुख्यमंत्री से दोबारा मिलकर इस प्रकरण को प्रमुखता के साथ संज्ञान में लेकर इस प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके समाज के कुछ लोग उनकी बढ़ती लोकप्रियता से बोखलाए हुए है। जिसके कारण उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी सचिवालय बंद होने के कारण कार्य में देरी हो रही है। जल्द ही इस प्रकरण की सीबीसीआईडी जांच शुरु होगी। इस मौके वैजयंती माला भी मौजूद रही।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share