रुड़की। (आयुष गुप्ता)
2 दिन पूर्व माधोपुर में तालाब में डूबने से हुई युवक की मौत के मामले में जहां नेताओं, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों तथा परिवार ने गौ वंश संरक्षण स्क्वायड व पुलिस टीम पर युवक की हत्या करने का आरोप लगाया था, वही आज गंग नहर कोतवाली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने उक्त घटनाक्रम का खुलासा करते हुए तमाम भ्रांतियां, अफवाहों का पटाक्षेप कर दिया है। उन्होंने बताया कि युवक सुबह के समय गौकशी कर उसका मांस बेचने के लिए निकला था, जिसकी सूचना पर गोवंश स्क्वायड की टीम ने युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, तो युवक स्कूटी छोड़ अपने बचाव के लिए तालाब में कूद गया, जहां वह जाल व जमी दलदल में फंसकर डूबने लगा, इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। वहीं तलाश में तालाब किनारे पहुंची गौ स्क्वायड की टीम ने युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया, तो ग्रामीणों ने सादी वर्दी में गो स्क्वायड की टीम पर युवक को मारने का आरोप लगाते हुए अफवाह फैलाई, जिसमें पुलिस पहले ही तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर चुकी हैं और आज पीएम रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने बताया कि उक्त रिपोर्ट में भी युवक की मौत डूबने से हुई होना पाया गया है। उन्होंने कहा कि गलत अफवाह तथा दो समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करने के उद्देश्य से फैलाई जा रहे भ्रम से हुए तनाव तथा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार दबिश देकर कार्रवाई करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि गांव में सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें ओर पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस प्रत्येक आमजन की सुरक्षा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।