मंगलौर। ( आयुष गुप्ता )
पुलिस ने मोहम्मदपुर जट्ट गांव के अधेड़ व्यक्ति हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ के बाद आरोपी को चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।
आज मंगलौर कोतवाली में ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि 30 जनवरी को मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मोहम्मदपुर जट में अकेले रह रहे वृद्ध का बिस्तर खून से सना हुआ है, लेकिन उक्त वृद्ध गायब है। बाद में मृतक का शव बुरी स्थिति में घटनास्थल से कुछ दूरी पर गंदे नाले से बरामद हुआ था। घटना की संवेदनशीलता/नृशंसता को देखते हुए उनके द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ जितेंद्र मेहरा, सीओ रुड़की (तत्समय मंगलौर) पल्लवी त्यागी, एसएचओ मंगलौर अमरचंद शर्मा समेत तमाम पुलिस अधिकारियों एवं फॉरेंसिक टीम व स्वान दल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए एवं घटना के अनावरण के लिए कई टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम ने प्रारंभिक तौर पर दिखा कि किसी धारदार हथियार से वीभत्स तरीके से हत्या को अंजाम दिया गया है। मृतक द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करना, लोगों से कम मिलना जुलना एवं अन्य भी किसी प्रकार की कोई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस न मिलने के कारण घटना का खुलासा करना हरिद्वार पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया। घटना के सबंध में सुखपाल पुत्र रूपराम निवासी मोहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर की शिकायत पर अंतर्गत धारा 302, 201 आईपीसी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा की गई छानबीन में प्रकाश में आया कि संदिग्ध अंकित जो लगातार अपने ठिकाने बदलता है तथा जंगलों में निवास करता है, का मृतक से वार्तालाप होता था लेकिन पिछले कुछ समय से विवाद भी था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर नारसन क्षेत्र में पैदल जा रहे उक्त संदिग्ध (अंकित) को दबोचकर पूछताछ की गई, तो सारा मामला खुल कर सामने आ गया। यह भी जानकारी में आया कि उक्त अंकित कई दिनों बाद राजस्थान से वापस लौटा था। पूछताछ में सामने आया कि अंकित की दोस्ती कबूतर पालन और पेंटर का काम करने वाले रमेश (मृतक) से थी। अंकित ने मृतक रमेश के समय-समय पर कुछ कबूतर मार दिए। जिस कारण अंकित के सामने आने पर मृतक रमेश बार-बार अंकित को मां की गाली देता था। मरे हुए कबूतर को गाढ़ देने पर हुए विवाद व मृतक रमेश के बार-बार अंकित को मां की गाली देने से बुरी तरह नाराज होकर अंकित ने रमेश की कुल्हाड़ी से काटकर/मारकर नृशंस हत्या कर दी और लाश को वहां से कुछ दूरी पर ले जाकर गंदे नाले में फेंक दिया। बिना फोन के हत्यारे को पकड़ना पुलिस के लिए चुनोती था। क्योंकि वह लोगों के ज्यादा टच् में नहीं था। पूछताछ के बाद आरोपी अंकित पुत्र वीरेंद्र (26) निवासी मोहम्मदपुर जट्ट का चालान कर न्यायालय में पेश किया। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई। टीम में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर अमरचंद शर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी, उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल सेंसर पाल, कांस्टेबल पंकज, राजेश देवरानी व विनोद बर्थवाल शामिल रहे।