रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पनियाला रोड स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के पास एक निजी कार्यालय पर जोगेंद्र नामक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलियां मारकर हत्या करने के मामले का पटाक्षेप करते हुए गंगनहर पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचने में सफलता हासिल की।
आज उक्त घटनाक्रम का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि 27 दिसम्बर को कोतवाली गंगनहर पर सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात बदमाशों ने पनियाला रोड़ स्थित निज आवास में बनाए गए ऑफिस में गोली मारकर एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी है। बेहद सनसनीखेज इस घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही वह स्वयं मौके पर पहुंचे ओर घटना की पूरी जानकारी ली एवं अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं घटना को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए कोतवाली गंगनहर व सीआईयू रुड़की/हरिद्वार की सयुंक्त टीमें गठित की गई। घटना के खुलासे को लेकर वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे। कप्तान ने बताया कि गठित की गई पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि संपन्न गुर्जर परिवार से ताल्लुक रखने वाले करोड़ों की संपत्ति के मालिक व पेशे से प्रॉपर्टी, कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले पनियाला निवासी मृतक जोगिंदर 27 तारीख को रात्रि घर का मुख्य गेट बंद कर अपने ऑफिस में बैठे हुए थे। इसी बीच तीन अज्ञात बदमाशों ने सड़क पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की और एक बदमाश ने दीवार फांदकर अंदर से मुख्य गेट खोलकर तीनों बदमाशों को ऑफिस में घुसा लिया और अकेले बैठे जोगिंदर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे जोगिंदर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना करने के बाद बदमाश तुरंत गेट से बाहर निकले और मोटरसाइकिल में बैठकर फरार हो गए। घटना के हर एंगल से जांच में सामने आया कि मृतक का बेटा अनुराग नशा करने का आदी है जिसका आपराधिक किस्म के लोगों से मिलना-जुलना भी है। इसके अतिरिक्त अनुराग अपने पिता के कहने सुनने में भी नही था। जानकारी प्राप्त करने पर प्रकाश में आए प्रिंस खटाना नामक संदिग्ध की जानकारी की तो पता चला कि उक्त संदिग्ध व अनुराग आपस में गहरे परिचित हैं ओर घटना के दिन प्रिंस खटाना नोएडा से हरिद्वार आया था। इस पर पुलिस टीम ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो प्रिंस खटाना ने अनुराग के कहने पर जोगिंदर की हत्या कराने की बात स्वीकार की। पुलिस टीम ने प्रिंस खटाना की निशांदेही पर घटना में सम्मिलित तीनों शूटरों को नोएडा क्षेत्र से दबोचा एवं घटना के लिए मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने के आरोपी अंशुल को दबोचकर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद की। अभियुक्त से बारीकी से पूछताछ की गई, तो षडयंत्र के मुख्य आरोपी अनुराग के पास पुलिस के सवालों व सबूतों का कोई जवाब नहीं था। अनुराग ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपने पिता की हत्या करने की बात कबूली। कलयुगी बेटे ने बताया कि पिछले करीब चार-पांच सालों से उसकी कई ऐसे लड़कों से दोस्ती थी, जो नशे के आदी थे। अक्सर घर से बाहर रहने के कारण दोस्तों के खर्च भी अनुराग को ही उठाने पड़ते थे, जिस कारण उसने कई बार घर से पैसा भी चोरी किया। नशे की आदतों व यारी दोस्ती की जानकारी होने पर अनुराग के पिता जोगिंदर ने उससे मारपीट कर कई बार उसे घर में ही बंद करने लगे, लेकिन अनुराग की आदतों में कोई सुधार नही हुआ। बार-बार की रोक-टोक बंद कराने का प्लान बना रहे अनुराग की मुलाकात आपराधिक किस्म के लड़के प्रिंस खटाना से हुई। अनुराग ने प्रिंस खटाना को कहा कि यदि मेरे पिता की हत्या हो गई, तो सारी प्रॉपर्टी मेरे पास आ जाएगी और उस प्रॉपर्टी से मैं तुम्हें लगातार कुछ न कुछ पैसे देता रहूंगा, तुम्हें कभी पैसों की कमी नहीं रहेगी। जिस पर प्रिंस खटाना ने डील स्वीकार कर शूटरों की व्यवस्था होते ही कुछ ही दिनों में अनुराग के पिता की हत्या करवाने का आश्वासन दिया। प्रिंस खटाना ने घटना से कुछ दिन पहले कृष्णा नगर आकर घर की रैकी की और तय योजना के अनुसार 27 तारीख को शूटर्स ने अकेले बैठे जोगिंदर को गोली मार दी। घटना के सफल खुलासे पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए आईजी रेंज करण सिंह नगन्याल द्वारा 15,000/ व एसएसपी हरिद्वार द्वारा 10,000 रुपये का इनाम की घोषणा की गई। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु अन्य पारितोषिक के लिए रेंज एवं मुख्यालय स्तर के अधिकारियों से भी वार्ता की जा रही है। पकड़े गए हत्यारोपियों में प्रिंस खटाना पुत्र सतीश खटाना निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0, अनुराग पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर निवासी कृष्णानगर, पनियाला रोड़ रुड़की, अंशुल कुमार निवासी लक्सर, आशिक गुर्जर पुत्र स्व0 महेन्द्र निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 व प्रशान्त खटाना उर्फ काला पुत्र बीरसेन निवासी भराना थाना सिकन्दराबाद जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 तथा प्रशान्त यादव उर्फ टीकू पुत्र प्रमोद यादव निवासी कोटा थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर उ0प्र0 शामिल है। टीम में पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध पंकज गैरोला, क्षेत्राधिकारी रुड़की पल्लवी त्यागी, प्रभारी निरीक्षक गोविन्द कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक जहांगीर अली, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल, उप निरीक्षक विपिन कुमार, सीआईयू उप निरीक्षक रमेश सैनी, हेड कांस्टेबल सुरेश रमोला, हेड कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल कपिल, नितिन, महिपाल, राहुल व रविन्द्र खत्री के अलावा सीआईयू हरिद्वार की टीम में निरीक्षक ऐश्वर्या पाल, उप निरीक्षक रणजीत तोमर, उमेश व वसीम, थानाध्यक्ष कलियर दिलवर नेगी शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share